WhatsApp भी हो सकता है हैक, इन 3 ट्रिक्स से सुरक्षित करें अपनी पर्सनल चैट और अकाउंट
WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp का इस्तेमाल आज भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक फीचर्स को पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने प्लेटफार्म पर कॉलिंग से लेकर स्टेटस सेक्शन में कई बड़े बदलाव किए हैं। वहीं, कंपनी यूजर्स की सेफ्टी के लिए भी अब तक प्लेटफार्म पर कई नए फीचर्स को ऐड कर चुकी है।
पिछले कुछ वक्त में हैकर्स लगातार लोगों को टारगेट कर रहे हैं और उनके अकाउंट को हैक कर रहे हैं। क्या आप भी इस बात से परेशान हैं? तो अब चिंता न करें। आज हम आपको 3 ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिसका यूज करके आप अपने अकाउंट को डबल सिक्योर कर सकते हैं। इसमें से एक ट्रिक तो कही कमाल की है जिसे एक बार ऑन करने पर तो OTP मिलने के बाद भी हैकर आपका अकाउंट हैक नहीं कर सकेगा। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
PassKey Feature
व्हाट्सऐप पासकी, व्हाट्सऐप पर हाल ही में आया काफी कमाल का फीचर है जो अकाउंट को एक्सेस और कंट्रोल करने का एक नया तरीका है। ये काफी जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर है जो लॉगिन प्रोसेस को ज्यादा सिक्योर बनाता है। पासकी, पासवर्ड-बेस्ड ऑथेंटिकेशन का एक ऑप्शन है। इसके जरिए आप फ़िंगरप्रिंट, फेस ID या पिन का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि आपके डिवाइस के बिना आपका अकाउंट एक्सेस करना लगभग नामुमकिन है।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने WhatsApp को बताया ‘Spyware’, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा!
Two-Step Verification
नॉर्मल Two-Step वेरिफिकेशन के मुकाबले व्हाट्सऐप में मिलने वाला Two-Step Verification फीचर थोड़ा अलग है। यहां आपको कोई OTP नहीं बल्कि खुद एक सेट किया हुआ लॉगिन के टाइम पिन एंटर करना होगा। जिसके बारे में सिर्फ और सिर्फ आप जानते हैं। जो अकाउंट में सिक्योरिटी की एक और लेयर को ऐड कर देता है। ये इस ऐप का सबसे जबरदस्त फीचर है।
Fingerprint/face ID lock
इतना ही नहीं आप अपने अकाउंट के साथ-साथ किसी खास चैट को भी डबल सिक्योर कर सकते हैं। नए अपडेट के बाद तो कंपनी ने चैट लॉक के साथ इसे हाईड करने का भी ऑप्शन दिया है जिसका यूज करने के लिए आपको एक खास पिन एंटर करना होगा।