X Twitter CEO लिंडा ने ब्लॉक फीचर हटाने पर किया एलन मस्क का बचाव, कहा- यूजर्स की "सेफ्टी है प्राथमिकता"
X Block Feature: हाल ही में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया गया है। कंपनी के मालिक ने सिर्फ ट्विटर का नाम ही नहीं बदला बल्कि प्लेटफॉर्म से नीली चिड़िया को उड़ा भी दिया है। इसके साथ ही कई नए बदलाव भी किए जा रहे हैं। जी हां, ट्विटर अब एक्स के नाम से जाना जाता है। जबकि, प्लेटफॉर्म का लोगो बदलकर एक्स का सिम्बल हो चुका है। इसके अलावा कंपनी की ओर से 18 अगस्त, शुक्रवार को एक कमेंट का रिप्लाई करते हुए ब्लॉक फीचर को हटाने की पुष्टी की गई है, जिसे कंपनी की सीईओ लिंडा याकारिनो ने अलग तरह से हरी झंडी दिखा दी है।
सरल भाषा में कहें तो सीईओ लिंडा का कहना है कि एक्स पर अकाउंटों को ब्लॉक और म्यूट करने की क्षमता पहले से कुछ बेहतर होगी। ऐसे में यूजर्स के लिए एक्स पर सेफ्टी और तगड़ी हो सकेगी।
यूजर्स की सुरक्षा कंपनी सबसे पहले रखेगी ध्यान
इससे पहले एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ब्लॉक को एक फीचर के रूप में हटाया जा रहा है, जो सिर्फ डीएम में उपलब्ध होगा। इसी के साथ ही कई यूजर्स ने एलन को विवादों में घेरते हुए यूजर्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए थे। वहीं, सीईओ लिंडा ने ब्लॉक और म्यूट करने की क्षमता वाले फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि यूजर्स की सुरक्षा कंपनी की नंबर एक प्राथमिकता थी और रहेगी।
ब्लॉक और म्यूट को कर रहे हैं बेहतर
सीईओ ने ये भी कहा कि वो वर्तमान स्थिति से और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ब्लॉक और म्यूट फीचर को तैयार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने यूजर्स से फीडबैक देने के लिए कहा। साथ ही सीईओ ने बताया कि उन्होंने लेखक-कार्यकर्ता मोनिका लेविंस्की की ब्लॉक को हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील का जवाब देते हुए प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया।
(Xanax)