मोबाइल पकड़ने और यूज करने के 4 तरीके, जो बताते हैं आपकी पर्सनालिटी कैसी?
Phone Holding Style: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका फोन पकड़ने का स्टाइल आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बता सकता है। जी हां, विशेषज्ञों का कहना है कि फोन पकड़ने और इस्तेमाल करने का तरीका आपके बिहेवियर, डिसीजन लेने का स्टाइल और सोचने के तरीके को दिखाता है। अगर आप भी इन 4 तरीकों से फोन होल्ड करते हैं तो चलिए जानें कि ये चार तरीके आपके बारे में क्या बताते हैं...
एक हाथ से होल्ड और अंगूठे से यूज करना
आपका यह तरीका दिखाता है कि आप सेल्फ-कॉन्फिडेंट और इंडिपेंडेंट हैं। आप जोखिम उठाने से कभी नहीं डरते और दबाव में भी शांति से काम करते हैं। आपका सटीक और केयरफुल अप्रोच आपको कामयाब बनाता है। ऐसे फोन को होल्ड करने वाले व्यक्ति पहले दूसरे को अच्छी तरह परखते हैं। हालांकि शुरुआत में आप थोड़ा डरते हैं, लेकिन आप डीप और मीनिंगफुल रिलेशनशिप्स को प्रायोरिटी देते हैं।
एक हाथ से होल्ड और दूसरे हाथ के अंगूठे से यूज करना
फोन को ऐसे यूज करने का तरीका बताता है कि आप एक एनालिटिकल और लॉजिकल पर्सन हैं और समस्याओं का समाधान निकालना आपकी ताकत है। इतना ही नहीं आप हर कंडीशन को अच्छे से समझते हैं। रिश्तों के मामले में आप कभी-कभी गुस्से में आकर जल्दबाजी कर सकते हैं। हालांकि अगर आप थोड़ा पेशेंस रखकर फैसला लेते हैं तो आपका संतुलन अच्छा हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Best Gaming Phones: ये हैं 20 हजार रुपये से कम के 3 धांसू गेमिंग स्मार्टफोन, बैटरी और कैमरा भी ‘परफेक्ट’
दोनों हाथों से फोन होल्ड करना और यूज करना
आप एफ्फिसिएंट, ऑर्गनाइज्ड और तेजी से काम करने वाले व्यक्ति हैं। आपके पास चुनौतियों से निपटने की अच्छी कैपेसिटी है और लोग अक्सर आप पर फटाफट भरोसा कर लेते हैं। आपका प्रैक्टिकल ऐटिटूड कभी-कभी आपके इमोशनल पहलू को हाईड कर देता है। अगर आप अपने दिल की बात ओपनली एक्सप्रेस करते हैं तो आपके रिलेशन्स और भी मजबूत हो सकते हैं।
एक हाथ से होल्ड और दूसरी उंगली से यूज करना
फोन को ऐसे पकड़ने का तरीका यह बताता है कि आप क्रिएटिव और अपनी अलग सोच रखते हैं। आप चीजों को अलग व्यू पॉइंट से देखते हैं और दूसरों को इंस्पायर करते हैं। हालांकि आपको शुरु में थोड़ी झिझक होती है, लेकिन जब आप किसी के साथ कंफर्टेबल हो जाते हैं, तो आपकी एक अलग पर्सनालिटी सामने आती है।