सिर्फ एक सजेशन और Zomato के CEO ने भेजा जॉब ऑफर! जानें शख्स ने ऐसा क्या कह दिया?
Zomato CEO Send Bengaluru X User Job Offer: जोमैटो ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे ग्राहक कैंसिल किए गए खाने के ऑर्डर को कम कीमत पर खरीद सकते हैं। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया है कि इस फीचर का मकसद खाने की बर्बादी को रोकना है। कंपनी का कहना है कि जोमैटो पर हर महीने करीब 4 लाख अच्छे ऑर्डर कैंसिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ का खाना रेस्क्यू फीचर के जरिए सस्ते दामों में दूसरे ग्राहकों को बेचा जाएगा। ये कैंसिल हुए ऑर्डर आसपास के ग्राहकों को असली पैकेजिंग में और कुछ ही मिनटों में मिल सकेंगे।
उन्होंने बताया कि जोमैटो इस सर्विस से कोई मुनाफा नहीं कमाएगा, केवल जरूरी सरकारी टैक्स काटे जाएंगे। रेस्टोरेंट्स को कैंसिल किए गए ऑर्डर का मुआवजा भी मिलेगा और अगर नए ग्राहक द्वारा खरीदा जाता है तो उससे भी उन्हें हिस्सा मिलेगा। इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी राय दी, लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स भानु, के सजेशन ने खास ध्यान खींचा।
शख्स ने ऐसा क्या कह दिया?
भानु ने सजेशन दिया कि कैश-ऑन-डिलीवरी वाले ऑर्डर के लिए फ़ूड रेस्क्यू का ऑप्शन नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर डिलीवरी पार्टनर ग्राहक के 500 मीटर के अंदर पहुंच चुका है, तो ऑर्डर कैंसिल नहीं होना चाहिए। साथ ही, ग्राहकों को हर दिन अधिकतम दो ही ऑर्डर कैंसिल करने की परमिशन होनी चाहिए।
गोयल ने दिया ये जवाब
भानु के सजेशन से प्रभावित होकर गोयल ने जवाब दिया, "यह सब और बहुत कुछ पहले से सिस्टम में है। बहुत अच्छा सोचा आपने! आप कौन हैं और क्या करते हैं? मिलना अच्छा रहेगा और देखेंगे कि हम साथ में कुछ काम कर सकते हैं।" भानु ने खुद को बेंगलुरु का निवासी और एक स्टार्टअप में प्रोडक्ट मैनेजर बताया।
किया जॉब ऑफर
उन्होंने कहा कि वे ब्लिंकिट का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं और जोमैटो को ट्विटर पर टैग करके सजेशन देते रहते हैं ताकि सर्विस में सुधार हो सके। इसके बाद कंपनी के CEO ने उन्हें जॉब ऑफर की और साथ में काम करने के लिए पूछा।