whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद में 25-26 जनवरी को बंद रहेंगी ये सड़कें; 'कोल्डप्ले कॉन्सर्ट' को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज

Ahmedabad 'Coldplay Concert': गुजरात के अहमदाबाद शहर में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। इसको लेकर अहमदाबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
02:44 PM Jan 23, 2025 IST | Pooja Mishra
अहमदाबाद में 25 26 जनवरी को बंद रहेंगी ये सड़कें   कोल्डप्ले कॉन्सर्ट  को लेकर पुलिस की तैयारियां तेज

Ahmedabad 'Coldplay Concert': गुजरात के अहमदाबाद शहर में 25 और 26 जनवरी को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का आयोजन होने वाला है। यह कॉन्सर्ट दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। शहर में होने वाले इस मेगा इवेंट से पहले ही अहमदाबाद पुलिस ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोल्डप्ले के इस कॉन्सर्ट में किसी तरह की सुरक्षा उल्लंघन न हो, इसके लिए NSG कमांडो भी अहमदाबाद पुलिस के साथ शामिल होंगे।

Advertisement

कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का क्रेज

युवाओं के बीच कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का जबरदस्त क्रेज है और इस दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोग पहुंच सकते हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा के लिए अहमदाबाद पुलिस ने भी अपना प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए कॉन्सर्ट में कुल 3825 पुलिस अधिकारी और जवानों तैनाती की जाएगी। एक कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में 10 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर स्टेडियम में एक अस्थायी अस्पताल और एक एम्बुलेंस भी तैनात रहेगी।

यह भी पढ़ें: Gujarat: वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में दिखाए करतब, 9 हॉक विमानों ने जीता ‘दिल’

Advertisement

बंद रहेंगी ये सड़कें

अहमदाबाद पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को कॉन्सर्ट में एंट्री की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा स्टेडियम की तरफ जाने वाली कुछ सड़कों को भी बंद रखा जाएगा। इस दौरान लोग आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे। अहमदाबाद पुलिस ने कहा कि जनपथ चार रोड से स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। इसके अलावा तपोवन सर्कल से ओएनजीसी फोर रोड से विसात जनपथ होते हुए पावर हाउस फोर रोड से प्रबोध रावल सर्कल तक आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

Advertisement

कॉन्सर्ट का कार्यक्रम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लोगों को दोपहर 2 बजे से एंट्री मिल सकेगी। कॉन्सर्ट शाम 5.10 बजे शुरू होगा। लोग अपने साथ मोबाइल फोन, पावर बैंक और बैग ले जा सकते हैं। कॉन्सर्ट देखने आने वाले दर्शकों के लिए मुफ्त में पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो