पत्नी के प्राइवेट वीडियो किए वायरल, गुजरात की घटना; जानें आखिर शख्स ने क्यों रची साजिश?
Ahmedabad News: अहमदाबाद में एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन पोस्ट किए, क्योंकि वह तलाक की मांग कर रही थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि एक साल से शादीशुदा जोड़ा अलग रह रहा था। शादी में आ रही अनबन का सामना कर रही महिला अपने मां-बाप के घर वापस लौट आई थी। इसके बाद उसने तलाक लेने के अपने फैसले के बारे में पति को बताया, लेकिन बदले में पति ने कथित तौर पर उसके इंस्टाग्राम पर उसकी प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। इसके साथ ही भद्दी टिप्पणियां भी कीं।
शिकायत के अनुसार, दोनों एक ही इंस्टा अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे और अपने-अपने फोन से चला रहे थे। यहां तक कि जब महिला अपने माता-पिता के घर लौट आई, तब भी उसके पति ने उसके अकाउंट तक पहुंच बनाई रखी।
बीमारी को लेकर पत्नी का उड़ाया मजाक
महिला ने वीडियो कॉल के जरिए उसे दिखाया कि उसे स्किन की एलर्जी थी जो सही हो गई है। उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी को "मरीज" कहा और कॉल खत्म कर दी। इसके बाद उनकी कोई बात नहीं हुई। जब उसने अपने ससुराल वापस जाने का फैसला किया और औपचारिक रूप से तलाक मांगा, तो उसके पति ने कथित तौर पर उसकी निजी वीडियो पोस्ट कर दिए।
इसके बाद इस मामले को लेकर महिला ने तुरंत गुजरात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Indian Penal Code) की धारा 351 (2) और 356 (2) और आईटी अधिनियम की धारा 66 (ई) और 67 के तहत आपराधिक धमकी, अपमान और मानहानि का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आगे की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें- गुजरात के इन 3 शहरों से महाकुंभ के लिए चलेंगी वोल्वो बसें, राज्य सरकार का बड़ा ऐलान