गुजरात में दो बसों की टक्कर, 3 की मौत, मोडासा-मालपुर हाईवे पर भीषण हादसा
Gujarat Road Accident : गुजरात से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अरावली जिले में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को मामले की सूचना दे दी है।
अरावली जिले में भिड़ीं बसें
अरावली के मोडासा-मालपुर हाईवे पर यह दुर्घटना हुई। यात्रियों से भरी दोनों बसें हाईवे पर जा रही हैं। दोनों के बीच अचानक से टक्कर हो गई, जिससे गाड़ियों में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीर घटनास्थल पर जुट गए और फोन कर मामले की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : Gujarat Road Accident: पाटन में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 7 लोगों की मौत
घायलों को अस्पताल में कराया गया एडमिट
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से यात्रियों को बसों से बाहर निकाला। भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों ने यात्रियों को पीने के लिए पानी दिया। एंबुलेंस से घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Road Accident: गुजरात के महीसागर में टेंपो और कार की जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत और 15 घायल
हादसे में क्षतिग्रस्त हो गईं बसें
हादसे में दोनों बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अब मतृकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों बसों को हाईवे से हटाया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक जाम न लगे।