whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के बनासकांठा में 90 मकानों पर क्यों चला बुलडोजर? 16 टीमों ने ध्वस्त किए निर्माण

Banaskantha News: गुजरात के बनासकांठा में गब्बर शक्तिपीठ के पास बसी एक कॉलोनी पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। कई अवैध ढांचों को प्रशासन ने ढहा दिया है। रिहायशी इलाकों में कब्जों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है।
10:18 PM Jan 29, 2025 IST | Parmod chaudhary
गुजरात के बनासकांठा में 90 मकानों पर क्यों चला बुलडोजर  16 टीमों ने ध्वस्त किए निर्माण

Gujarat News: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद) गुजरात के बनासकांठा में बुधवार शाम को प्रशासन ने अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। अंबाजी मंदिर से एक किलोमीटर दूर गब्बर शक्तिपीठ के पास बसी रबारी कॉलोनी पर बने अवैध निर्माणों पर जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई। शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा अवैध मकानों को छोड़ देने का आखिरी मौका दिया गया था। इस दौरान करीब 90 मकानों पर कार्रवाई की गई। प्रशासन ने कई कॉलोनियों में जितने भी रिहायशी मकान अवैध कब्जा कर बनाए गए थे, उनको नोटिस जारी किया गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:केरल में डबल मर्डर; 5 साल पहले पड़ोसी की पत्नी को मारा, अब सास और पति को… हत्यारे ने बताई ये वजह

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा रबारी कॉलोनी में बने 90 अवैध मकानों की पहचान की गई थी। सभी लोगों को नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे। अंबाजी मंदिर से लेकर गब्बर शक्तिपीठ तक करीब 4 किलोमीटर लंबा अंबाजी कॉरिडोर डेवलप किया जाना है। इसका काम आगामी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन ने रबारी कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मकान के एवज में पीएम आवास योजना में घर देने का आश्वासन तक दिया था। बुधवार शाम को भारी पुलिस बल के साथ करीब 16 डिमोलिशन टीमों ने बुलडोजर एक्शन चलाया।

Advertisement

Advertisement

द्वारका में ध्वस्त किए थे 525 ढांचे

बुधवार को रिहायशी के अलावा दूसरी इमारतों पर भी बुलडोजर चला। इससे पहले गुजरात के द्वारका में सरकार ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया था। गुजरात सरकार ने द्वारका के बेट द्वारका में बने 525 अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया था। बताया जा रहा है कि इनमें 9 धार्मिक स्थल और तीन कमर्शियल इमारतें शामिल थीं। बेट द्वारका गुजरात के द्वारका शहर से 35 किलोमीटर दूर एक छोटा सा द्वीप है।

यह भी पढ़ें:‘परीक्षा केंद्र में बुर्के पर लगे बैन…’, नितेश राणे ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, बताई ये वजह

कृष्ण नगरी द्वारका को सरकार टूरिस्ट प्लेस के तौर पर डेवलप कर रही है। केंद्र सरकार यहां स्कूबा ड्राइविंग शुरू करवाने की सोच रही है। बेट द्वारका में कार्रवाई को लेकर AIMIM चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने गुजरात सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि द्वारका में तोड़फोड़ मुसलमानों के मजारों और कब्रिस्तानों को निशाना बनाकर की गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो