गुजरात में बड़ा हादसा, टैंकर और लग्जरी बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत; 20 घायल
Gujarat Accident News: गुजरात के बनासकांठा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। भारतमाला हाईवे पर सुइगाम इलाके के सोनेथ गांव के पास एक टैंकर और लग्जरी बस में टक्कर हो गई। जिसकी वजह से 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस जामनगर से राजस्थान जा रही थी कि गलत साइड से आए टैंकर ने टक्कर मार दी। बस में सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, आनन-फानन में 20 लोगों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:अमेरिका से भारत लाया जाएगा मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा, US से मिली हरी झंडी
हादसे के बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस और 108 इमरजेंसी एंबुलेंस सर्विस पर दी गई। जिसके बाद थराद और भाभर इलाके के अस्पतालों की कई एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मौके पर भाभर, सुइगाम और वाव थराद थानों की पुलिस भी पहुंची। टक्कर लगते ही लग्जरी बस पलट गई। पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सुइगाम के सरकारी जन स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाए हैं।
पिछले वर्ष हुआ था भयानक हादसा
इससे पहले भी बनासकाठा में एक भीषण हादसा हुआ था। पिछले वर्ष अक्टूबर में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 34 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल करवाया गया था। गुजरात पुलिस ने बताया था कि बस में 50 लोग सवार थे। बस अंबाजी मंदिर से खेड़ा जिले के कठलाल जा रही थी। दांता तालुका के त्रिशूलिया घाट पर एक पहाड़ी से उतरते समय बस ने संतुलन खो दिया था। पुलिस के अनुसार 9 यात्रियों को हादसे में गंभीर चोटें लगी थीं।
ये भी पढ़ेंः Video: एक्सप्रेसवे पर 40 गाड़ियां एक-साथ पंचर, नागपुर हाइवे पर कैसे लगी कारों की कतार?