गुजरात की आंगनवाड़ी वर्कर्स को सरकार का दिवाली गिफ्ट, जानें कब से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
Gujarat Government Big Gift Before Diwali: दिवाली के त्योहार से पहले सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। मिड डे मील में 11 माह से संविदा पर कार्यरत एमडीएम सुपरवाइजर का वेतन बढ़ा दिया गया है। अब मिड डे मील सुपरवाइजर को 15 हजार की जगह 25 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। त्योहारों से पहले सरकार ने इसकी घोषणा की है।
अब मिलेगी 25 हजार सैलरी
पीएम पोषण (Mid Day Meal Scheme) योजना के तहत तालुका स्तर पर कार्यरत 11 महीने के संविदा एमडीएम सुपरवाइजर (Contractual MDM Supervisor) का मासिक वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई सैलरी नवंबर महीने से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- ‘कैच द रैन” प्रोजेक्ट से इकट्ठा होगा बूंद-बूंद बारिश का पानी’, बोले केंद्रीय जलमंत्री सीआर पाटिल
संविदा आधारित भर्ती भी की जाएगी
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम पोषण एमडीएम सुपरवाइजर के कुल 310 पद भी मंजूर किए गए हैं। ये पद 11 महीने के लिए अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। नई भर्तियों को भी 25 हजार प्रति माह वेतन मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार आज कर सकती है नई कपड़ा नीति की घोषणा, व्यपारियों को हैं बड़ी उम्मीदें