गुजरात में 13800 शिक्षकों की होगी भर्ती, दिवाली से पहले प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान
Gujarat Government Big Announcement: शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने एक्स पर पोस्ट कर दिवाली से पहले बड़ी खबर दी है। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के कुल 13800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा निकट भविष्य में प्राथमिक शिक्षकों के अनुरोध पर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
राज्य सरकार का बड़ा ऐलान
राज्य सरकार कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के 13800 शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 1 नवंबर 2024 को पब्लिश की जाएगी। यानी नए साल से पहले सरकार शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को बड़ा तोहफा देगी।
शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने एक्स को कहा कि शिक्षकों की भर्ती के अलावा निकट भविष्य में डिस्ट्रिक्ट फेयर ट्रांसफर कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। यह ट्रांसफर कैंप कब आयोजित होगा इसकी डेट जल्द घोषित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज गुजरात को देंगे 280 करोड़ के प्रोजेक्ट्स, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर अर्पित करेंगे पुष्पांजलि