Gujarat: केंद्रीय जल मंत्री ने दिखाई 'विकास पदयात्रा' को हरी झंडी, अलग-अलग बैनर लेकर लोग शामिल
Vikas Padyatra Surat: सूरत समेत राज्य भर में 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक विकास सप्ताह मनाया जा रहा है। इस जश्न के तहत केंद्रीय जल मंत्री ने चौकबाजार किले से विकास पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चौक फोर्ट से अडाजण बस डिपो तक पदयात्रा में कई नेताओं के साथ शामिल हुए। राज्य भर में मनाए जा रहे विकास सप्ताह के तहत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सूरत के ऐतिहासिक चौकबाजार किले से अडाजण बस डिपो तक 'विकास पदयात्रा' को हरी झंडी दिखाई। सूरत भी अलग-अलग बैनरों के साथ शामिल हुए।
विकास यात्रा के 23 साल पूरे
इस यात्रा के दौरान वित्त एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में पूरे देश सहित गुजरात राज्य विकास के नए आयाम पर पहुंचा है। 23 साल पहले शुरू हुई विकास यात्रा में गरीबों और वंचितों के साथ-साथ बच्चों, महिलाओं, किसानों और आदिम समूहों सहित नागरिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करके सभी के साझा विकास को प्राथमिकता दी गई है।
वाइब्रेंट गुजरात, स्कूल प्रवेश उत्सव, गरीब कल्याण मेला, सेवासेतु जैसी कई विकासात्मक पहलों के माध्यम से गुजरात पूरे भारत के लिए एक मॉडल राज्य के रूप में विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री की उत्कृष्ट योजना के कारण गुजरात सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश में सबसे आगे है। वहीं, अब राज्य सरकार की ओर से 'कैच द रेन' प्रोजेक्ट के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गुजरात में 1200 पदों पर निकली भर्ती, असिस्टेंट टीचर बनने का मौका, जानें कब से करें आवेदन?