गुजरात के बनासकांठा में 211 गौशालाओं को मिलेगी सरकारी आर्थिक मदद, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मिली करोड़ों रुपये की मंजूरी
Chief Minister Gaumata Nutrition Scheme: मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना साल 2024-25 के तहत बनासकांठा जिला कलेक्टर मिहिर पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर ऑफिस में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में समिति ने गौ माता पोषण योजना के तहत जिले की पात्र संस्थाओं के आवेदनों पर विचार कर सहायता की मंजूरी प्रदान की है। सहायता राशि से जिले की कुल 211 गौशालाओं को आर्थिक मदद मिलेगी।
211 संगठनों से मिले आवेदन
मुख्यमंत्री गौ माता पोषण योजना के अंतर्गत जुलाई 2024 से सितम्बर 2024 तक पशुपालन में सहायता के लिए आईखेदूत पोर्टल पर कुल 211 संस्थाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 17 प्रतिष्ठानों के दैनिक मवेशियों की कुल संख्या 1000 से अधिक होने पर डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी द्वारा राज्य स्तरीय समिति को गौ सेवा और गौचर विकास बोर्ड, गांधीनगर को फैसले के लिए भेजा गया था।
जबकि जिला स्तरीय समिति ने प्रतिदिन 1000 से कम मवेशी वाले कुल 191 प्रतिष्ठानों के आवेदन को मंजूरी दे दी और इसे भुगतान के लिए गौ सेवा और गौचर विकास बोर्ड, गांधीनगर को भेज दिया। जबकि तीन संस्थानों के आवेदन रिजॉल्यूशन की शर्तें पूरी नहीं करने के कारण खारिज कर दिए गए।
22.76 करोड़ की सहायता मंजूर
जिले के 211 संस्थानों के 82,459 मवेशियों के लिए कुल 22.76 करोड़ रुपये की सहायता मंजूर की गई है और जानकारी के लिए गौ सेवा और गौचर विकास बोर्ड, गांधीनगर को भेजी गई है। जिले की गौशालाओं को गोवंश के भरण-पोषण के लिए 23 करोड़ की वित्तीय सहायता मंजूर करने से गौशालाओं को आर्थिक मदद मिलेगी।
इस बैठक में प्रभारी जिला विकास अधिकारी सीपी पटेल, जिला स्तरीय प्रतिनिधि, उप निदेशक पशुपालन अंतरंग पशु सुधार योजना, सदस्य सचिव उप पशुपालन निदेशक जिला पंचायत और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- गुजरात में स्कूलों के चपरासियों को बिना परीक्षा के मिलेगा प्रमोशन, पूरी करनी होंगी बस ये शर्तें