इंस्टाग्राम पर मंगेतर को मैसेज भेजने वाले की हत्या, गांधीनगर में ऐसे कातिल बना शख्स
Gandhinagar Gujarat : गुजरात में एक शख्स को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजना भारी पड़ गया, उसकी हत्या कर दी गई और लाश को सुनसान जगह फेंक दिया। जब शख्स घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मामला एक लड़की और लड़के से जुड़ा हुआ पाया गया। इस चौंकाने वाले मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला गुजरात के गांधीनगर का बताया जा रहा है। 19 साल के राहुल नाम के एक लड़के की शादी हुई थी। राहुल की मंगेतर सोशल मीडिया पर एक्टिव थी और इंस्टाग्राम चलाती थी। पड़ोस में रहने वाला एक शख्स लड़के की मंगेतर को मैसेज करता था। राहुल के पास अपनी मंगेतर के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड था। जब उसने चेक किया तो सन्न रह गया। पड़ोस के रहने वाले शख्स ने मंगेतर कई मैसेज भेज रखे थे।
मिलने के लिए बुलाया और कर दी हत्या
राहुल ने पड़ोस में रहने वाले शख्स दशरथ को मिलने के लिए बुलाया और उसे समझाया कि उसकी मंगेतर को मैसेजर ना किया करे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसका कहना था कि वह मैसेज करेगा। इस पर राहुल आक्रोशित हो उठा और शख्स की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : दुनिया की 10 सबसे पुरानी भाषाएं, हिंदी नहीं है इस लिस्ट में शामिल
'मैसेज भेजूंगा,कुछ भी कर लो'
राहुल ने अपने दोस्त को बुलाया और ढोलकुंवा गांव में दशरथ से मुलाकात की। जब तीनों मिले तो राहुल ने दशरथ को धमकाते हुए मैसेज भेजना बंद करने के लिए समझाया। दशरथ भी आक्रोशित हो गया और बोला कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह ऐसा करना जारी रखेगा। इस पर राहुल ने दशरथ पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें : 12 महीने, 12 प्लेन क्रैश, 434 मौतें…साल 2024 में इन विमान हादसों ने डराया
हत्या करने के बाद राहुल और दोस्त दोनों फरार हो गए। राहुल की मंगेतर मेहसाणा की रहने वाली है लेकिन दशरथ ने उसे तब देखा जब वह धोलाकुंवा में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी। इसी के बाद से ही उसने मैसेज करना शुरू कर दिया था और राहुल इसके लिए बार-बार मना कर रहा था। पुलिस ने राहुल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।