असली हीरा दिखा नकली का किया सौदा, कारोबारी से ठगों ने ऐसे की 4.55 करोड़ की ठगी
Diamond Swap in Surat: सूरत में करोड़ों रुपये के हीरों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक ठग और उसके साथी ने हीरे का खरीदार बनकर हीरा व्यापारी चिराग शाह से 4.55 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। हीरे की अदला-बदली के बाद व्यापारी को पता चला कि हीरा नेचुरल नहीं है बल्कि उसे लैब में तैयार किया गया है। इसके बाद ठग चिराग पैसे लाने का बहाना कर ऑफिस से निकल गया। फिलहाल हीरा आरोपी ने महिधरपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस को दर्ज करवाई एफआईआर के अनुसार चिराग शाह के बेटे अक्षत को एक व्यापारी भरत प्रजापति का फोन आया जिसमें उसे बताया गया कि हीरा व्यापार के मशहूर मंच रैपनेट पर डी रंग और वीवीएस 2 शुद्धता वाला जीआईए प्रमाणित 10.08 कैरेट के हीरे की बिक्री हो रही है। इसके बाद अक्षत योगेश काकलोटकर के पास पहुंचा और जांच के लिए एक सैंपल ले आया। 8 जून को भरत प्रजापति और दो दलाल सनी और मिलन सुरदकर चिराग शाह के पास आए और और सभी ठग हितेश पुरोहित से मिलने के लिए पहुंचे। हितेश ने कीमत तय कर पेमेंट कुछ दिनों में करने की बात की। जिस पर शाह ने कहा कि हीरों का पेमेंट एक मुश्त करना होगा।
ये भी पढ़ेंः 10 लाख में डील… 7 लाख एडवांस, गोधरा में भी NEET एग्जाम कांड, 5 आरोपी गिरफ्तार
पैसे निकालने का बोलकर ऑफिस से फरार हुआ ठग
24 जून को दलाल सनी ने अक्षत शाह को आश्वासन दिया कि हितेश पुरोहित हीरों का एक साथ पेमेंट करने के लिए तैयार है। इसके बाद अगले दिन व्यापारी अक्षत ने योगेश काकलोटकर से हीरे लिए और एक बार फिर पुरोहित के ऑफिस पहुंचे। इसके बाद वहां हितेश पुरोहित ने हीरों की जांच की। इसके साथ ही 10 लाख रुपए एडवांस और बाकी का पेमेंट डिलीवरी पर देने की बात की। इसके बाद हितेश पुरोहित तिजोरी से पैसे निकालने की बात कहकर ऑफिस से चला गया। इस दौरान व्यापारी अक्षत शाह ने देखा कि हितेश के पास टेबल पर रखा हीरा लैब में डेवलप किया गया था। जिसका कलर, वजन और साइज वैसी ही थी जैसी की ऑरिजनल हीरे की होती है।
ये भी पढ़ेंः अमेरिका से खिलौनों में सप्लाई हो रही ड्रग्स, कूरियर से भेजी 3 करोड़ की खेप पकड़ी; ऐसे होती थी पेमेंट
पुलिस की पांच टीमें जांच में जुटी
ठगी का पता चलने के बाद हीरा व्यापारी चिराग शाह और अक्षत शाह ने ठग हितेश पुरोहित के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन वह कह नहीं मिला। इसके बाद महिधरपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामले में महिधरपुरा पुलिस स्टेशन के इस्पेक्टर एचएम चैहान ने बताया कि हमनें पांच टीमें बनाई हैं। जल्द ही ठग हितेश पुरोहित और उसके साथियों को पकड़ लिया जाएगा।