whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात में HMPV का एक और मामला; 4 साल का बच्चा निकला पॉजिटिव

Gujarat 4 Year-old Boy Found HMPV Positive: गुजरात में HMPV का एक और नया मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल के बच्चे को HMPV से पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज एसजीवीपी अस्पताल में चल रहा है।
12:57 PM Jan 31, 2025 IST | Pooja Mishra
गुजरात में hmpv का एक और मामला  4 साल का बच्चा निकला पॉजिटिव

Gujarat 4 Year-old Boy Found HMPV Positive: गुजरात में एक और ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का नया मामला सामने आया है। अहमदाबाद शहर में एक 4 साल के बच्चे को HMPV से पॉजिटिव पाया गया है, इसके साथ ही गुजरात में HMPV के कुल मामलों की संख्या 8 हो गई है। इस बात की जानकारी अहमदाबाद नगर निगम की तरफ से दी गई है। AMC के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि शहर के गोटा इलाके के इस बच्चे का फिलहाल एक ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

HMPV संक्रमित पाया गया बच्चा

अहमदाबाद नगर निगम के मेडिकल ऑफिसर भाविन सोलंकी ने बताया कि गोटा इलाके के एक 4 साल के बच्चे में HMPV पाया गया है। फिलहाल इस बच्चे का इलाज ट्रस्ट से चलने वाले एक अस्पताल में चल रहा है, बच्चे की हालत स्थिर है। इस बच्चे को पिछले कुछ समय से बुखार और खांसी हो रही थी, 28 जनवरी को इसे एसजीवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दिन बच्चे का टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में लड़का HMPV संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: भिंड के DM पर जानलेवा हमला, रेत माफिया ने गाड़ी ठोकी, फायरिंग

Advertisement

गुजरात में HMPV के कुल 8 मामले

सोलंकी ने आगे बताया कि मरीज बच्चे का हाल के दिनों में कोई विदेशी यात्रा का इतिहास नहीं था। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अहमदाबाद में HMPV के 6 मामले दर्ज हुए थे। इनमें कुछ मामले अहमदाबाद शहर के बाहर के हैं, लेकिन उन्हें यहां के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। सोलंकी ने आगे बताया कि सभी 6 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। गुजरात में HMPV के कुल मामलों की संख्या 8 हो गई है।

Advertisement

यह वायरस खांसने या छींकने से निकलने वाली श्वसन बूंदों के जरिए फैलता है, इसके अलावा संक्रमित व्यक्तियों के सीधे संपर्क में आने से भी फैलता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो