whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: गांधीनगर के बाद अब यहां होगा Global Patidar Business Summit, छोटे-बड़े उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

Global Patidar Business Summit: छोटे और बड़े उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित आर्यजीत शिखर सम्मेलन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
06:35 PM Jan 11, 2025 IST | Deepti Sharma
gujarat  गांधीनगर के बाद अब यहां होगा global patidar business summit  छोटे बड़े उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा
Global Patidar Business Summit

Global Patidar Business Summit: गांधीनगर, सूरत राजकोट में बड़ी सफलता के बाद, साल 2025 में हेलीपैड ग्राउंड, गांधीनगर में चार दिवसीय ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का आयोजन किया गया है। छोटे और बड़े उद्यमियों को वैश्विक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित आर्यजीत शिखर सम्मेलन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। अब साल 2026 में ग्लोबल बिजनेस समिट अमेरिका में आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

Advertisement

मिशन 2026 के तहत सरदार धाम पांच लक्ष्य बिंदुओं के साथ मिशन विजन और गोल्स से काम करता है। उसी के तहत GPBS-2025 की योजना बनाई गई है। इसका उद्देश्य हर दो साल में एक बिजनेस शिखर सम्मेलन आयोजित करना है। सरदार पटेल इंटरनेशनल बिजनेस ऑर्गनाइजेशन (SPEBO) की वेबसाइट गांव से लेकर वैश्विक स्तर तक बिजनेस करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च की गई है।

Advertisement

2026 में ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट 

इस मौके पर अध्यक्ष सेवक गगजीभाई सुतारिया ने कहा कि मन, धन और प्रबंधन शक्ति के लिए जाने जाने वाले यहूदियों की तरह पाटीदारों को भी विश्व नेता बनाना है, जिसकी शुरुआत अमेरिका से होगी। अगले साल 2026 में ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट अमेरिका में होगी। इस वैश्विक कारोबार में अलग-अलग उद्योगों के कुल 785 जेटल स्टॉल हैं।

Advertisement

इस बिजनेस समिट में स्टार्टअप पवेलियन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रमुख उद्योगपतियों, व्यापारियों ने शिखर का दौरा किया और गहराई से अध्ययन किया। पहले दिन 21,500 पर्यटक आए जबकि दूसरे दिन आगंतुकों की संख्या 40 हजार तक पहुंच गई। पहले के शिखर सम्मेलनों को व्यापक प्रतिक्रिया मिली थी। जिसे देखते हुए इस समिट में भी दो-तीन हजार करोड़ का कारोबार होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-  अहमदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव शुरू, 47 देशों के पतंगबाजों ने लिया हिस्सा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो