whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अहमदाबाद की ये रोड बनेगी 6 लेन, कब पूरा होगा काम; जानें प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल

SP Ring Road Will Become 6 Lane: अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2200 करोड़ रुपये की लागत से रिंग रोड का पुनर्विकास करने की योजना बनाई है।
06:26 PM Feb 02, 2025 IST | Deepti Sharma
अहमदाबाद की ये रोड बनेगी 6 लेन  कब पूरा होगा काम  जानें प्रोजेक्ट की पूरी डिटेल
SP Ring Road Will Become 6 Lane

SP Ring Road Will Become 6 Lane: गुजरात के अहमदाबाद की 76 किलोमीटर लंबी एसपी रिंग रोड को छह लेन का बनाया जाएगा। रिंग रोड के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए एक नया 6 फुट का ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। जल्द इसके लिए जगह फाइनल की जाएगी।

Advertisement

एयूडीए (Ahmedabad Urban Development Authority) ने 2200 करोड़ रुपये की लागत से पश्चिम में 39 किलोमीटर और पूर्व में 37 किलोमीटर रिंग रोड का पुनर्विकास करने की योजना बनाई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एयूडीए द्वारा निर्मित रिंग रोड 60 मीटर चौड़ी है, जिसे बढ़ाकर 90 मीटर किया जाएगा। टेंडर जारी होने के बाद 3-4 साल में काम पूरा हो जाएगा।

कहां-कहां बनेंगे पुल

  • भाट और कामोद पुल के दोनों ओर नए 3-लेन पुल बनाए जाएंगे।
  • चिलोदा, भाट और असलाली सर्किल पर 6 लेन के अंडरपास बनाए जाएंगे।
  • ट्रागाड अंडरपास के दोनों ओर एक-एक नई लेन जोड़ी जाएगी।
  • 34 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड को वर्तमान दो लेन से चार लेन में बदल दिया जाएगा।
  • 15 किलोमीटर लंबे सर्विस रोड को दो की जगह 3 लेन का बनाया जाएगा।

लोगों को जाम से मिलेगी राहत

अहमदाबाद के विकास और यहां ट्रैफिक प्रेशर बढ़ने के साथ-साथ अब एसपी रिंग रोड पर भी ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ता जा रहा है। इसका नतीजा हो रहा है कि यहां आए दिन ट्रैफिक जाम की समस्या से आम लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है।

Advertisement

लोगों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (Ahmedabad Municipal Corporation) ने एसपी रिंग रोड को अब 4 लेन से 6 लेन बनाने का फैसला लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने AMC के इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर भी लगा दी है।

Advertisement

क्या-क्या होगा विकास?

अहमदाबाद रिंग रोड को 4 लेन से बढ़ाकर 6 लेन चौड़ा करने के साथ ही सर्विस रोड को भी चौड़ा बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। बताया जाता है कि सर्विस रोड, जो फिलहाल 2 लेन चौड़ा है, उसे 3 या 4 लेन चौड़ा बनाया जाएगा। इसके साथ ही रिंग रोड को ग्रीन हाईवे बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण काम किए जाएंगे। इस परियोजना में सरदार पटेल रिंग रोड और सर्विस रोड को ही सिर्फ चौड़ा नहीं बल्कि फूटपाथ को भी पहले के मुकाबले कहीं बेहतर बनाया जाएगा।

साबरमती नदी पर भाट और कामोड में मौजूद 2 ब्रिज को भी चौड़ा बनाने का प्रस्ताव है। इन दोनों ब्रिज को 2 लेन से बढ़ाकर 3 लेन चौड़ा करने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही धोलेडा एक्सप्रेसवे जंक्शन पर एक फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा, ताकि ट्रैफिक के बहाव में कोई समस्या पैदा न हो।

ये भी पढ़ें- गुजरात में झुकेगा ‘पुष्पा’! चंदन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाया ये सॉलिड प्लान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो