अहमदाबाद के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन शुरू, 2383 करोड़ का खर्च, 3 साल में दिखेगा रिजल्ट
Ahmedabad Oldest Kalupur Railway Station Renovation Work: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार राज्य के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। इसी मुहीम के तहत राज्य में री-इंवेस्ट का आयोजन किया गया। इसी के साथ प्रदेश के शहरों में भी विकास कार्यो में भी तेजी लाई जा रही हैं। इसी के तहत अहमदाबाद शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन की कायापलट होने जा रही है। इस पुराने रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन में कुल 2383 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
सबसे पुराने रेलवे स्टेशन का रिनोवेशन
अहमदाबाद के कालूपुर इलाके में स्थित ये रेलवे स्टेशन शहर का सबसे बड़ा और पुराना रेलवे स्टेशन है। यहां हर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होता है। अब इस रेलवे स्टेशन को मॉर्डन बनाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे की तरफ से की घोषणा के अनुसार, इस पुराने रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम अगले 3 सालों में पूरा हो जाएगा। इस काम में कुल 2383 करोड़ की लागत लगेगी। स्टेशन में मुख्य भवन, पार्सल विभाग, रेलवे प्लेटफार्म को मॉर्डन बनाया जाएगा। कालूपुर स्टेशन के मॉर्डनाइजेशन के लिए एजेंसी को ठेका दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार की सराहनीय पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगाए जाएंगे ये स्पेशल Box
3 साल में पूरा होगा काम
जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन का मुख्य भवन 90 हजार वर्ग मीटर होगा, जिसमें 30 लिफ्ट, 6 एस्केलेटर और 25 सीढ़ियां बनाई जाएंगी। यात्रियों की आवाजाही के लिए 7 हजार वर्ग फीट का ऑपन एरिया रखा जाएगा। इस रेलवे स्टेशन पर 3 हजार कार पार्किंग, 4 कार लिफ्ट समेत 21 लिफ्ट, 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं बनाई जाएंगी। पार्सल सेवा के लिए अलग विभाग बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन में बिजली की जरूरतों के लिए सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे विकसित किए जाएंगे। यह नया आधुनिक रेलवे स्टेशन अगले तीन साल में यानी जून 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा।