whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में दिखाए करतब, 9 हॉक विमानों ने जीता 'दिल'

Surya Kiran Aerobatic Show: गुजरात के वडोदरा में 19 साल बाद भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में तिरंगा फहराया।
07:02 PM Jan 22, 2025 IST | Deepti Sharma
gujarat  वायुसेना की सूर्य किरण टीम ने आसमान में दिखाए करतब  9 हॉक विमानों ने जीता  दिल
Surya Kiran Aerobatic Show

Surya Kiran Aerobatic Show: भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT ) ने साल 2025 के लिए अपनी यात्रा गुजरात की धरती से शुरू की है। वडोदरा शहर के दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन पर आयोजित एयर शो में मौजूद दर्शक आश्चर्यचकित और गौरवान्वित थे।

Advertisement

SKAT की स्थापना साल 1996 में हुई थी। इस टीम को एशिया की एकमात्र नौ विमानों वाली एरोबैटिक टीम होने का खिताब प्राप्त है और इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक माना जाता है। टीम ने भारत, चीन, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, सिंगापुर और यूएई जैसे देशों में 700 से ज़्यादा प्रदर्शन किए हैं। सूर्य किरण टीम में 9 हॉक एमके 132 विमान शामिल हैं, जो भारत में निर्मित और लाइसेंस प्राप्त हैं और बहुत करीब से उड़ान भरते हैं।

ये 5 मीटर से ज़्यादा की ऊंचाई तक उड़ सकता है। उस समय सूर्य किरण टीम के कुछ सदस्यों ने कहा था कि दर्शकों को यह करतब जितना खूबसूरत और आनंददायक लगता है, उतना ही विमान में बैठे पायलट के लिए स्थिति बिल्कुल अलग होती है।

Advertisement

फिर, उसके बाद कठोर प्रशिक्षण के बाद, एक पायलट को सूर्य किरण यात्रा में शामिल होने का अवसर मिलता है। वे एरोबैटिक युद्धाभ्यास में निपुण होने के लिए गहन प्रशिक्षण से गुजरते हैं और उड़ान के लिए नींव रखते हैं। इस एयर शो का आयोजन इस मकसद से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना तथा देशवासियों को वायुसेना के कौशल से अवगत किया जा सके।

Advertisement

सूर्य किरण टीम ने दिखाए एयर शो

सूर्यकिरण टीम ने वडोदरा में आयोजित एयर शो में अलग-अलग करतब दिखाए। वहां बड़ी संख्या में दर्शक उमड़े। इस एयर शो में सूर्य किरण के कुशल पायलटों ने टीम डेयरडेविल्स, लूप्स, रोल्स, हेड ऑन क्रॉस, बज़ का प्रदर्शन किया। भारतीय ध्वज फहराने सहित हवाई कलाबाजी का एक शानदार प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया।

सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के सदस्यों ने आसमान में तिरंगा बनाकर वहां मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। इस एयर शो में आए दर्शकों ने सूर्यकिरण टीम की खूब तारीफ की और कहा कि भारतीय वायुसेना दुनिया में नंबर वन है। वडोदरा की धरती पर ये एयर शो होना वडोदरा के लोगों के लिए गर्व की बात है।

उल्लेखनीय है कि मात्र 60 सेकंड में आसमान में पहुंचने वाले स्वदेशी विमान-सूर्य किरण की टीम में 17 सदस्य हैं। सांस्कृतिक नगरी वडोदरा में आयोजित इस एयर शो के बाद अब जामनगर में 25 जनवरी तक एयर शो का आयोजन किया जाएगा।

26 को, नलिया में 29 को और भुज में 31 से 1 फरवरी 2025 तक एक शो का आयोजन होने वाला है। जहां वे शो के दौरान लोकप्रिय डीएनए पैंतरेबाज़ी भी करेंगे, जिसमें 5 विमान आकाश में डीएनए संरचना की तरह एक हेलिक्स बनाएंगे। गुजरात का दौरा पूरा करने के बाद सूर्य किरण टीम के सदस्य अलग-अलग राज्यों में अपना हुनर दिखा चुके हैं। देश-विदेश में साल भर भारतीय वायुसेना का प्रतिनिधित्व करते हुए नाम रोशन करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘कीर्ति तोरण’ से लेकर 21वीं सदी का अजूबा…गुजरात की शानदार झांकी में क्या-क्या होगा खास?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो