Video: स्कूटी में हादसे के बाद दिखा चमत्कार, लोग बोले- ये तो भूत है
Gujarat Bhavnagar Video Viral : गुजरात के भावनगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हादसे के बाद स्कूटी में चमत्कार दिखा और बिना ड्राइवर के ही दौड़ने लगी, जिसे देखकर आसपास के लोग दंग रह गए। लोगों को ऐसा लगा कि बिना ड्राइवर सड़कों पर दौड़ रही स्कूटी को कोई भूत चला रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
यह मामला भावनगर शहर के पानवाड़ी के पास का है। दो दिन पहले किसी गाड़ी ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे ड्राइवर मौके पर गिर पड़ा और घायल हो गया। इस हादसे के बाद बिना ड्राइवर के ही स्कूटी 90 फिट से ज्यादा दूर तक चलती रही। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें : गुजरात के इस शहर में जल्द शुरू होगी जंगल सफारी, 1200 एकड़ जमीन पर बनेगा पार्क
बिना ड्राइवर दौड़ी स्कूटी
वायरल वीडियो में बिना ड्राइवर स्कूटी दौड़ती नजर आई, जिसे देखकर लोगों में हड़बड़ी मच गई। इस स्कूटी को देखकर लोगों ने कहा- ये तो भूत है। ऐसा लग रहा है कि बिना सवारी सड़कों पर दौड़ती स्कूटी को कोई भूत चला रहा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।
यह भी पढ़ें : गुजरात के राजकोट में 4 जनवरी से खेल महाकुंभ 3 की शुरुआत, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रहेंगे मौजूद
हादसे के बाद सड़क पर गिर पड़ा था ड्राइवर
सड़क हादसे के बाद स्कूटी सवार मौके पर ही घायल अवस्था में गिर गया था और उसकी स्कूटी 90 फिट से ज्यादा चलती गई। जैसे कोई ड्राइवर इस स्कूटी को चला रहा है। हादसे के बाद बिना ड्राइवर चल रही स्कूटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई बिना सवारी वाली स्कूटी को देखकर आश्चर्यचकित रह गया।