गुजरात में बंद पड़े ट्यूबवेल को रिचार्ज कर भू-जल स्तर को बढ़ाएगी भूपेन्द्र सरकार, जानें क्या है योजना?
Gujarat Bhupendra Patel Govt: गुजरात की भूपेन्द्र पटेल सरकार द्वारा एक जहां प्रदेश के विकास के लिए काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राज्य की जरूरी परेशानियों को भी दूर किया जा रहा है। भूपेन्द्र पटेल सरकार द्वारा गुजरात के भूमिगत जल का स्तर बढ़ाने के लिए 'सुजलाम-सुफलाम जल' अभियान चलाया रहा है। इस अभियान के जरिए हर साल विशेष मिशन मोड पर काम किया जाता है। इस मिशन को और तेज करने और प्रदेश के भू-जल स्तर को ऊपर उठाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनयूज्ड प्राइवेट ट्यूबवेल्स को रिचार्ज किया जाएगा।
क्या है 'ग्राउंडवाटर रिचार्ज' योजना
राज्य के भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए भूपेन्द्र पटेल सरकार राज्य के करीब 10,000 अनयूज्ड प्राइवेट ट्यूबवेल्स को 2 करोड़ रुपये की लागत से बरिश के पानी से रिचार्ज किया जाएगा। हाल ही में राज्य सरकार ने 150 करोड़ की महत्वपूर्ण 'ग्राउंडवाटर रिचार्ज' योजना को मंजूरी दी है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री कुंवरजी बावलिया ने कहा कि राज्य में भूमिगत जल स्तर बढ़ने से बिजली की खपत कम होने के साथ-साथ किसानों की आय भी बढ़ेगी।
10,000 बंद पड़े ट्यूबवेल से बढ़ेगा भूजल स्तर
गुजरात मंत्री कुंवरजी भाई ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के लिए राज्य में गहरे भूजल स्तर को बारिश के पानी से ऊपर उठाने के लिए बंद पड़े बोरों को रिचार्ज करने का बड़ा फैसला लिया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश के करीब 10,000 बंद पड़े प्राइवेट ट्यूबवेल/बोर को रिचार्ज करने वाली है। बंद पड़े इन ट्यूबवेल और बोर को 90:10 के आधार पर रिचार्ज किया जाएगा।