गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद में मनाया वीर बाल दिवस, इस गुरुद्वारे में परोसा लंगर
Chief Minister Bhupendra Patel Served Food At Gurudwara: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वीर बाल दिवस के अवसर पर अहमदाबाद के थलतेज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश के स्वाभिमान और स्वधर्म की रक्षा के लिए इस परंपरा का महत्वपूर्ण योगदान त्याग, तपस्या और बलिदान से भरा है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस देश के युवाओं और बच्चों में राष्ट्र प्रथम की भावना जगाने का एक महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने यह भी कहा कि वीर बाल दिवस हमारी संस्कृति और मातृभूमि तथा स्वाभिमान की रक्षा के लिए धर्मांतरण के खिलाफ न झुककर अपने प्राणों की आहुति देने की वीरता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने देश की दशकों पुरानी परंपरा को भारतीय सभ्यता से जोड़ा है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हर साल 26 जनवरी को देश के बच्चों की असाधारण उपलब्धियों, साहसिक कार्यों और प्रतिभा का जश्न मनाने के लिए दिया जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री ने इस साल वीर बाल दिवस पर यह पुरस्कार देने की नई परंपरा शुरू की है।
मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में आयोजित शबद कीर्तन में भाग लिया और गुरुग्रंथ साहब के श्रद्धापूर्वक दर्शन किए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने थलतेज गुरुद्वारे में लंगर सेवा में शामिल होकर भोजन प्रसाद भी परोसा।
इस अवसर पर शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, सांसद दिनेश मकवाना, विधायक अमित शाह, जीतू पटेल, अमूल भट्ट, दर्शनाबेन वाघेला, उपमहापौर जतिनभाई पटेल, स्टा. अध्यक्ष देवांगभाई दानी सहित प्रदेश और शहर संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सिख समाज के दिग्गज मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- गुजरात के इस जिले में रोगी गाइड-रोगी मित्र सुविधा हुई शुरू, मरीजों को मिलेंगी खास फैसिलिटी