वडोदरा में फिर आई बाढ़, नाराज मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक; बोले- 22 सालों से हमारी सरकार फिर भी...
CM Bhupendra Patel on Vadodara Flood Condition: कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से गुजरात में भारी बारिश का कहर बरसने लगा है। इसी के साथ एक बार फिर से वड़ोदरा बाढ़ की चपेट में आ गया है। पिछले 4 दिनों से वडोदरा शहर में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से विश्वामित्री कालाघोड़ा ब्रिज का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही झील में भारी मात्रा में पानी की आवक हो रही है। इसके चलते शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कुछ इलाकों को खाली करा लिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं वडोदरा की इस हालत पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
वडोदरा के बाढ़ पर नाराज हुए सीएम पटेल
बीते दिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वडोदरा गए यहां उन्होंने बीजेपी विधायकों, सांसदों, पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने वडोदरा में बार-बार बारिश का पानी भरने पर नाराजगी जताई है। सीएम पटेल ने कहा कि 22 साल से हमारी अपनी सरकार है, तो आपने किसे प्रस्तावित किया? आप चाहो तो सब कुछ दे देते हैं, अब से पानी नहीं भरना चाहिए।
वडोदरा में बढ़ा विश्वामित्री का स्तर
बता दें कि वडोदरा में विश्वामित्री का स्तर बढ़ने के कारण लोगों को सतर्क कर दिया गया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपने वाहनों को किसी भी तरह की क्षति से बचाने के लिए पुल पर अपने वाहन खड़े कर दिए हैं। पिछले महीने बाढ़ में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस बार बाढ़ में वाहन क्षतिग्रस्त होने से पहले ही लोग पुल पर वाहन छोड़ कर चले गए। वडोदरा के उर्मी ब्रिज पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है।