whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के इन शहरों का होगा कायाकल्प; CM भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 605 करोड़

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 605.48 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
01:39 PM Jan 21, 2025 IST | Pooja Mishra
गुजरात के इन शहरों का होगा कायाकल्प  cm भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 605 करोड़

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई अलग-अलग चलाई जा रही हैं। इसी के तहत राज्य में स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना (SJMSVY) भी चलाई जा रही हैं। हाल ही में इस योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कई अलग-अलग कार्यों के लिए 605.48 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस स्वीकृत राशि में से तूफानी जल निकासी, झील सौंदर्यीकरण, शहरी सड़क योजना, जल आपूर्ति, आउट ग्रोथ विकास और रेलवे ओवरब्रिज सहित कार्य किए जाएंगे।

Advertisement

इन शहरों का होगा फायदा

सीएम भूपेन्द्र पटेल द्वारा मंजूर की गई राशि से लिंबडी, मांडवी-कच्छ, मुंद्रा-बरई, विरमगाम, बारडोली, बेलीमोरा, वलसाड, सोनगढ़, साणंद, हलवद, गणदेवी, धरमपुर, दाहोद, खंभात, द्वारका, पादरा, बाबरा नगरपालिकाओं को लाभ होगा। इसके अलावा मनसा, ध्रांगध्रा, वडोदरा और भावनगर के अलग-अलग विकास कार्यों के लिए नगर पालिकाओं के साथ-साथ भावनगर और राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण से भी मुलाकात की जाएंगी।

Advertisement

बता दें कि स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना का उद्देश्य शहर को सुंदर बनाने और लोगों को घूमने के लिए स्थान प्रदान करने के लिए नगर पालिकाओं में उद्यान विकसित करना है।

Advertisement

कस्बों और शहरों को मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रदेश के कस्बों और शहरों में रहने वाले नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल वातावरण में पानी, बिजली, सीवरेज, सड़क जैसी भौतिक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने और इसमें बढ़ोतरी के लिए व्यापक शहरी जन जीवन कल्याण दृष्टिकोण अपनाया है। पढ़ने की गतिविधियों का प्रचलन जो उन्हें वैश्विक रुझानों से परिचित रखता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के ज्वैलर्स का कमाल! 4.7 कैरेट हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा; अमेरिकी राष्ट्रपति को करेंगे गिफ्ट

शहरों का सौंदर्यीकरण

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने शहरों में बढ़ते विकास के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण-शुद्धिकरण और शहर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नए उद्यान विकसित करने के लिए राज्य की 25 नगर पालिकाओं को 40 करोड़ रुपये आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं शहरों में रहने वाले लोगों की पढ़ाई के लिए 39 करोड़ अलॉट किए गए हैं। इसके साथ ही 22 नगर पालिकाओं में मौजूदा लाइब्रेरी बिल्डिंग के रेनोवेशन और उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए कुल 33 करोड़ रुपये मंजूर किए है।

जल आपूर्ति योजना

इसके अलावा खंभात और दाहोद नगर पालिकाओं को जल आपूर्ति योजना के लिए 112.53 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। साणंद, विरमगाम नगर पालिका और भावनगर शहरी विकास प्राधिकरण ने शहर और झील सौंदर्यीकरण के लिए 26.35 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो