गुजरात में CM भूपेन्द्र पटेल के 3 साल पूरे, चर्चा में बनी हुई हैं ये 11 नीतियां
CM Bhupendra Patel Completes 3 Years: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के कार्यकाल को 3 साल पूरे हो गए हैं। आज ही के दिन 13 सितंबर, 2021 को भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था। उनके 3 साल के कार्यकाल के दौरान गुजरात में G20 समिट मिटिंग के साथ वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा सीएम भूपेन्द्र पटेल ने अपने कार्यकाल में राज्य और लोगों के हित से जुड़ी कई योजनाओं और नीतियों को लागू किया है।
सीएम भूपेन्द्र पटेल की 11 नई नीतियां
मुख्यमंत्री के रूप में भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात में 11 नई नीतियों की घोषणा की। जिसमें गुजरात आत्मनिर्भरता नीति, गुजरात जैव प्रौद्योगिकी नीति, नई गुजरात आईटी/आईटीईएस नीति, गुजरात खेल नीति, ड्रोन नीति, गुजरात सेमीकंडक्टर नीति, गुजरात रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी, सिनेमाई पर्यटन नीति, छात्र प्रारंभ- यूपीएस और इनोवेशन पॉलिसी 2.0 (SSIP-2.0), गुजरात खरीद नीति और गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन नीति 2024 शामिल है। इसके अलावा ई-श्रम पोर्टल पर 1.17 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं। इसके साथ ही श्रमिक अन्नपूर्णा योजना के तहत राज्य के 19 जिलों में 290 भोजन वितरण केंद्र शुरू किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat: जानें कब पटरी पर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत मेट्रो, इन 9 जगहों पर रुकेगी ट्रेन
आत्मनिर्भर गुजरात योजनाएं
इसके अलावा गुजरात में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 लाख से ज्यादा घर बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना शुरू की गई। इसके साथ ही उद्योग जगत को बढ़ावा देने के लिए 'उद्योगों की सहायता के लिए आत्मनिर्भर गुजरात योजनाएं' की घोषणा की गई है। इसी के तहत माइक्रोन कंपनी द्वारा साणंद में 22,500 करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाएगा।