whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CM भूपेन्द्र पटेल ने बुलाई GRIT की गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक; इन मुद्दों पर खुलकर हुआ विचार-वमर्श

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (GRIT) की गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक का आयोजन किया गया।
10:43 AM Dec 10, 2024 IST | Pooja Mishra
cm भूपेन्द्र पटेल ने बुलाई grit की गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक  इन मुद्दों पर खुलकर हुआ विचार वमर्श

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में गुजरात इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन (GRIT) की गवर्निंग बॉडी की पहली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में GRIT के विस्तारित कार्य क्षेत्र और सहायक व्यवस्थाओं के मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। इसी के साथ बैठक में GRIT के नवनियुक्त CEO एस अपर्णा ने इस बैठक में जीआरआईटी के अब तक के प्रारंभिक संचालन के विजन पर एक खास प्रेजेंटेशन दी।

Advertisement

सीएम भूपेन्द्र पटेल का सुझाव

इस बैठक में GRIT राज्य सरकार के थिंक टैंक और इनोवेशन हब के तौर पर काम करते हुए सरकार द्वारा नियुक्त टास्क फोर्स समिति की सिफारिशों के निर्वहन के लिए अगल -अलग विभागों के साथ कॉर्डिनेशन और परामर्श कर कई मामलों पर विस्तृत चर्चा की। वहीं शासी निकाय की इस पहली बैठक को सीएम भूपेन्द्र पटेल ने संबोधित करते हुए सुझाव दिया कि GRIT को राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सामाजिक प्रभाव, लाभ आदि का डेटा एनालाइसिस के जरिए से किया जाना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में बना दक्षिण भारत के मंदिरों जैसा भव्य जैन मंदिर; दिल खुश कर देगी खूबसूरती

Advertisement

GRIT और IIM अहमदाबाद के बीच MoU

इस बैठक की विस्तृत चर्चा में कहा गया कि चूंकि नीति आयोग द्वारा सुझाए गए ग्रोथ हब मॉडल को सूरत क्षेत्र के लिए लागू किया गया है। अब जीआरआईटी को इसे राज्य के अन्य क्षेत्रों में धीरे-धीरे विस्तारित करने के लिए संस्थागत व्यवस्था में मदद करनी चाहिए। इस बैठक के दौरान आईआईएम अहमदाबाद और जीआरआईटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू का उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दा-योजनाओं में आईआईएम अहमदाबाद के ज्ञान कौशल विशेषज्ञता और नेटवर्क का लाभ उठाना है।

इस बैठक में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल, उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, कृषि मंत्री राघवजी पटेल और शिक्षा मंत्री कुबेरभाई डिंडोर भी शामिल हुए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो