ओलिंपिक से पहले गुजरात में इन जगहों पर खेले जाएंगे कॉमनवेल्थ गेम्स, मैदानों की लिस्ट
Gujarat Commonwealth Games 2030: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम किया रहा है। इसके अलावा गुजरात सरकार साल 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों के मेजबानी की भी तैयारी कर रही है। इसके अलावा गुजरात सरकार की नजर 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स पर भी है। एक तरफ जहां 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए अहमदाबाद और गांधीनगर में खेल गांव बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गुजरात में कॉमनवेल्थ गेम्स का स्थान लगभग तय हो चुका है।
कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर बैठ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के प्रेजिडेंट क्रिस जेनकिंस के साथ बैठक हुई। इसमें भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। कौन से राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किए जा सकते हैं? एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए गुजरात में जिन स्थानों का चयन किया गया है।
इन जगहों को किया गया सिलेक्ट
एसवीपी एन्क्लेव - एक्वेटिक्स, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक्स, कबड्डी
कराई स्पोर्ट्स हब - एथलेटिक्स, ट्रायथलॉन
नारनपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स - बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी - बीच वॉलीबॉल, माउंटेन बाइकिंग
नरेंद्र मोदी स्टेडियम - क्रिकेट
आईआईटी गांधीनगर - रोड साइक्लिंग, हॉकी
गुजरात विश्वविद्यालय - नेटबॉल, शूटिंग
ट्रांसस्टेडिया एका एरिना - रग्बी, ई-स्पोर्ट्स, योग
महात्मा मंदिर - भारोत्तोलन, कुश्ती
विजय भारत फाउंडेशन - तीरंदाजी
हालांकि, इन सभी स्थानों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि गुजरात में न केवल कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के लिए सभी योजनाएं और तैयारियां की जा रही हैं, बल्कि गुजरात कई अन्य खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी भी संभालने की तैयारी कर रहा है।
इनमें एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप और एशियाई एक्वाटिक चैंपियनशिप 2025, विश्व कॉम्बैट गेम्स (2027, 2029), अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2028, एशियाई युवा खेल 2033, विश्व पुलिस और फायर गेम्स शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि अहमदाबाद और गांधीनगर के सभी होटलों में कुल 14,192 कमरे हैं। इसलिए इन दोनों शहरों को केंद्र बनाकर सभी खेलों का आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है।