'वॉन्टेड की लिस्ट...', अपराधियों को गुजरात DGP की दो टूक, पुलिस इन लोगों के खिलाफ लेगी एक्शन
भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अहमदाबाद
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार को सभी पुलिस कमिश्नरों, रेंज प्रमुखों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने आगामी 100 घंटों में राज्यभर के पुलिस थाना क्षेत्रों में सक्रिय असामाजिक तत्वों की सूची तैयार करने के आदेश दिए हैं। इस सूची में किन लोगों को शामिल किया जाएगा, यह जानकारी भी उन्होंने दी? डीजीपी ने कहा कि जो लोग बार-बार धमकी-उगाही, संपत्ति संबंधित अपराध, मादक पदार्थों और जुए का अवैध व्यापार करने, खनिज चोरी जैसे मामलों में लिप्त हैं और समाज में भय का माहौल पैदा करते हैं। उन तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:झारखंड में हैवान बना पारा शिक्षक, पीट-पीटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट; जानें वजह
पुलिस प्रमुख ने कहा कि इन बदमाशों द्वारा किए गए अवैध निर्माण, बिजली कनेक्शन, बैंकों के वित्तीय लेन-देन की जांच की जाएगी और खामी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ पासा और तड़ीपार जैसे सख्त कदम उठाने के निर्देश भी पुलिस को दिए गए हैं। सभी पुलिस अधिकारियों को इन आदेशों का पालन करने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। किसी भी सूरत में प्रदेश में क्राइम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
1989 बैच के अधिकारी हैं सहाय
बता दें कि विकास सहाय 1989 बैच के IPS अफसर हैं, उनकी गिनती ईमानदार अधिकारियों में होती है। वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी की स्थापना में भी उनका अहम रोल रहा है। विकास सहाय पिछले 10 साल से एडमिनिस्ट्रेटिव गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं। विकास सहाय के सामने अब एक साथ कई मोर्चों पर काम करने की चुनौती है।
कई जिलों में दे चुके सेवाएं
सहाय दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से इतिहास में एमए कर चुके हैं। यूएन पीस कीपिंग मिशन में भी वे जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। सहाय सबसे पहले 1999 में आणंद जिले के एसपी बने थे। इसके बाद उन्होंने एसपी अहमदाबाद, डीसीपी अहमदाबाद के तौर पर भी सेवाएं दीं। वे अहमदाबाद सिटी में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने के अलावा 2010 में CID और फिर IB में भी आईजी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें:‘पुलिस हिरासत में पीटा, भूखा रखा…’, एक्ट्रेस रान्या राव ने DRI अधिकारियों पर लगाए ये गंभीर आरोप