whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat के इस एयरपोर्ट में फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर्स प्रोग्राम लॉन्च, यात्रियों को लंबी कतारों से मिलेगी राहत

Fast Track Immigration Trusted Travelers Program Launch: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भी यह सुविधा उपलब्ध होने से गुजरात के नागरिकों को तेज, निर्बाध, फास्टट्रैक और सुरक्षित इमिग्रेशन प्रोसेस का लाभ मिलेगा।
01:06 PM Jan 17, 2025 IST | Deepti Sharma
gujarat के इस एयरपोर्ट में फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर्स प्रोग्राम लॉन्च  यात्रियों को लंबी कतारों से मिलेगी राहत
Fast Track Immigration Trusted Travelers Program Launch

Fast Track Immigration Trusted Travelers Program Launch: गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर्स प्रोग्राम का उद्घाटन किया।

Advertisement

आपको बता दें, केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले देश के नागरिकों की सुविधा के लिए इमीग्रेशन मंजूरी में तेजी लाने के उद्देश्य से अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई में यह पहल शुरू की गई है। इस तरह अब देश के 7 बेहतरीन हवाईअड्डों पर FTI-TTP प्रोग्राम सक्रिय हो जाएगा, जिससे इमीग्रेशन प्रोसेस तेज हो जाएगा।

यह यात्रियों के लिए स्वचालित ई-गेट पर तेजी से चेक इन करने में बहुत मददगार होगा। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भी यह सुविधा उपलब्ध होने से गुजरात के नागरिकों को तेज, निर्बाध, फास्टट्रैक और सुरक्षित इमीग्रेशन प्रोसेस का लाभ मिलेगा और समय की बचत होगी और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा।

Advertisement

Advertisement

FTI-TTP को साल 2024 में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लॉन्च किया गया था, जिसे प्री वेरीफाई भारतीय नागरिकों और भारत के विदेशी नागरिकों (OCI) कार्डधारकों पर लक्षित किया गया था। एक बार प्रोसेस में नामांकित होने के बाद, यात्री लंबी लाइनों से बचने के लिए अनिवार्य रूप से पूरे इमीग्रेशन प्रोसेस को दरकिनार करते हुए, ऑटोमेटिक ई-गेट पर अपने बोर्डिंग पास और पासपोर्ट को स्कैन करेंगे।

एफटीआई-टीटीपी ऑनलाइन पोर्टल लागू 

बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन से कुछ ही सेकंड में इमीग्रेशन क्लीयरेंस भी मिल जाएगा। एफटीआई-टीटीपी देश भर में 21 प्रमुख हवाई अड्डों तक विस्तार कर सकता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम के समान तेज, आसान आव्रजन सेवाएं प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम दो स्टेज में अमल किया जाएगा। पहली स्टेज में भारतीय नागरिकों और ओसीआई कार्डधारकों को शामिल किया जाएगा। फिर दूसरी स्टेज में विदेशी पर्यटक शामिल हो सकते हैं।

एफटीआई-टीटीपी को ऑनलाइन पोर्टल: https://ftittp.mha.gov.in के जरिए लागू किया गया है। आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और सभी जानकारी अपलोड करने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। जिन आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर्ड हो चुका है, उनका डेटा विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय या हवाई अड्डे पर कलेक्ट किया जा सकता है।

यात्री को ई-गेट पर एयरलाइन द्वारा जारी बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा। ये सभी प्रोसेस पासपोर्ट स्कैनिंग के समय पूरी करनी होंगी। आगमन और प्रस्थान बिंदुओं पर यात्रियों के बायोमेट्रिक्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा, सभी सूचनाओं का वेरिफिकेशन ई-गेट पर भी किया जाएगा। एक बार सर्टिफिकेशन पूरा हो जाने पर, ई-गेट खुल जाएगा और इमीग्रेशन मंजूरी की परमिशन मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘परवाह’ अभियान-2025 की शुरुआत, राज्य में चलेगा 45 दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो