गुजरात में स्कूलों के चपरासियों को बिना परीक्षा के मिलेगा प्रमोशन, पूरी करनी होंगी बस ये शर्तें
School Peon Will Be Promoted Without Departmental Examination: शिक्षा विभाग ने सितंबर 2020 में अनुदान प्राप्त स्कूलों के गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रमोशन हायर पे स्केल के लिए हिंदी परीक्षा, विभागीय परीक्षा और ट्रिपल एक्स परीक्षा पास करने का प्रस्ताव पारित किया है।
आपको बता दें, प्रशासनिक कर्मचारी संघ ने चौथी कैटेगरी के चपरासियों को अलग-अलग योग्यताओं के अधीन विशेष मामलों में विभागीय परीक्षा से छूट देने की मांग की। जिसे सरकार ने एक साल के लिए स्वीकार कर लिया है और विभागीय परीक्षा से छूट देने का फैसला लिया है।
किन्हें मिलेगा लाभ
सरकार ने पहले स्टेट प्रोवाइड सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में सेवारत गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए एक विभागीय परीक्षा का प्रावधान किया था। जून 2022 के संकल्प में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने की योग्यता जोड़कर राज्य अनुदानित स्कूलों में जूनियर क्लर्कों के पदों को भरने के प्रावधान में संशोधन किया गया। इसके बाद विभागीय परीक्षा राज्य परीक्षा बोर्ड को सौंप दी गई।
इन शर्तों पर मिलेगी छूट
अक्टूबर 2022 के संकल्प में पेटी क्लास-4 से जूनियर क्लर्क क्लास-3 में पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और नियम भी तय किए गए। अगस्त 2023 में, स्कूल प्रशासनिक कर्मचारी संघ ने जून 2022 के प्रस्ताव में वेतनभोगी कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए परीक्षा योग्यता जोड़ने के बाद सरकार से विभागीय परीक्षा से छूट की मांग की। जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने जून 2022 के संकल्प के लागू होने से पहले विभागीय परीक्षा के अलावा अन्य योग्यताओं के आधार पर चौथी कैटेगरी चपरासियों की पदोन्नति की परमिशन दी है।
इन शर्तों पर मिलेगा प्रमोशन
सरकार के इस नए संकल्प में कुछ शर्तें भी दी गई हैं, जिसके मुताबिक कक्षा-3 में प्रमोशन के लिए विभागीय परीक्षा के अलावा हिंदी परीक्षा और ट्रिपल सी परीक्षा समेत योग्यताएं पूरी होनी चाहिए। कक्षा-2022-23 के सेटअप के अनुसार, विभागीय परीक्षा के अलावा जूनियर क्लर्क के खाली वैकेंसी पर ही प्रमोशन मिलेगा।
सरकार ने खास मामलों में विभागीय परीक्षा से छूट देते हुए राज्य के 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा के 1700 से ज्यादा चौथी कैटेगरी के कर्मचारियों को जूनियर क्लर्क वर्ग-3 में प्रमोशन का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात में 25 IPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई पोस्टिंग?