गुजरात सरकार ने 8 नगर पालिकाओं समेत 159 नगर पालिकाओं में शुरू की मल्टीटास्किंग सुविधा; जानें क्या हैं फायदे?
Gujarat Govt Started Multitasking Facility: गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा राज्य के विकास के साथ- साथ प्रदेश के नागरिकों की सुविधाओं का भी ध्यान रख रही है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुए ही राज्य में सरकार ने लोगों की भलाई के लिए टेक्नोलॉजी के आधार पर कई बड़े कदम उठाएं हैं। राज्य के इसी काम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी लगातार इस तरह के कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात की 8 नगर पालिकाओं और 159 नगर पालिकाओं के नागरिकों के लिए मल्टीटास्किंग सुविधा शुरू की है।
नागरिकों को दी जाती है 42 सर्विस
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार की डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक योजनाओं को अब नागरिकों की उंगलियों पर उपलब्ध कराया गया हैं। राज्य सरकार की तरफ से 'ई-नगर' नाम की डिजिटल योजना शुरू की गई है। जिसके साथ गुजरात आज ई-गवर्नेंस और डिजिटल सेवाओं के मामले में सबसे आगे निकल गया है। इस 'ई-नगर' प्लेटफॉर्म के जरिए राज्य के 8 नगर पालिकाओं और 159 नगर पालिकाओं के नागरिकों को 9 मॉड्यूल और करीब 42 सर्विस दी जाती है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में अचानक बदला मौसम; कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश का अलर्ट
आसानी से हो जाते हैं काम
इसमें ऑनलाइन विवाह पंजीकरण, प्रॉपर्टी टैक्स, भवन निर्माण अनुमति, हॉल बुकिंग, व्यावसायिक कर, संपत्ति प्रबंधन, जल और सीवरेज सेवाएं, लाइसेंस और शिकायतें जैसी सुविधाएं शामिल हैं। ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लोगों के कई काम आसानी से और समय पर हो रहा हैं। साथ ही इससे उनके पैसों की भी बचत हो रही है और काम में पारदर्शिता भी हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस और एम-गवर्नेंस के तहत सभी शहरी स्थानीय निकायों को एक मंच पर लाने के लिए ई-नगर परियोजना शुरू की है।