गुजरात सरकार ने शुरू की दो नई सेवाएं, अब आसानी से सुधार सकेंगे नाम, सरनेम और डेट ऑफ बर्थ
Gujarat Government Started 2 New Services: सरकारी राजपत्र में किसी व्यक्ति के नाम, सरनेम और जन्मतिथि में सुधार करने के लिए सरकारी प्रिंटिंग और लेखन सामग्री कार्यालय गांधीनगर द्वारा दो और नई सेवाएं जोड़ी गई हैं। सरकारी प्रिंटिंग और स्टेशनरी निदेशालय, गांधीनगर की लिस्ट में कहा गया है कि इन दोनों सेवाओं को राज्य सरकार के सामान्य और असाधारण राजपत्रों में विज्ञापित किया जाएगा।
इसके अलावा, नाम, उपनाम (Surname) बदलने, असाधारण राजपत्र में तत्काल विज्ञापन के लिए रु. 2,500 और साधारण राजपत्र में रु. 1,000 नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। असाधारण राजपत्र में प्रकाशन के लिए आवेदन तीन दिनों के भीतर असाधारण राजपत्र के भाग- II में प्रकाशित किए जाएंगे। जबकि सामान्य राजपत्र में इसे रेगुलर रूप से हर गुरुवार को पब्लिश् होने वाले राजपत्र में प्रकाशित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- गुजरात के अहमदाबाद में बनेंगे मुंबई जैसे Skyscapers, इस कंपनी के साथ हुआ बड़ा सौदा
सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों में आने वाली विसंगतियों के कारण कई लोगों को परेशानी होती है, इसलिए राज्य सरकार ने इस समस्या को दूर करने का एक आसान तरीका निकाला है। सरकारी गैजेट में जो नाम, उपनाम आता है। वहीं, सरकारी कार्यालयों में मान्य होता है। लिस्ट में आगे कहा गया है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी खाते की वेबसाइट https://egazette.gujarat.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- गुजरात पुलिस की अनूठी पहल; इस तरीके से कर रहे लोगों के साथ पर्यावरण की रक्षा