गुजरात सरकार की बड़ी कार्रवाई, ख्याति अस्पताल में हुए घोटालों के बाद PM-JAY योजना से किया 7 हॉस्पिटल को सस्पेंड
Gujarat Government Big Action: पीएमजेएवाई योजनाओं से सरकारी सहायता पाने के लिए गुजरात के अस्पताल जल्लाद बन रहे हैं और मरीजों को मौत की सजा दे रहे हैं। चंद रुपयों के लिए ये अस्पताल मरीजों को बेवजह अंग-भंग कर मार रहे हैं।
अहमदाबाद के ख्याति हॉस्पिटल ने सरकारी पैसे के लिए कई मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया। अब इस मामले में गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। पूरे गुजरात में 7 अस्पतालों को PMJAY से निलंबित कर दिया गया है।
सरकार के मुताबिक, अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल समेत सात अस्पतालों को पीएमजेएवाई योजना से सस्पेंड कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पीएमजेवाई योजना के तहत सात अस्पतालों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें अहमदाबाद के 3 अस्पताल, सूरत-वडोदरा-राजकोट के 1-1 अस्पताल और गिर सोमनाथ के एक अस्पताल को निलंबित कर दिया गया है।
इसके साथ ही यहां कार्यरत एक्सपर्ट डॉक्टरों को भी निलंबित कर दिया गया है। ख्याति हॉस्पिटल में बड़ा घोटाला करने वाले डॉक्टर प्रशांत वजीरानी को विशेषज्ञ डॉक्टर के पद से निलंबित कर दिया गया है। विशेषज्ञ चार डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
ख्याति हॉस्पिटल के खातों की होगी जांच
ख्याति हॉस्पिटल घोटाले की जांच स्वास्थ्य विभाग सख्ती से करेगा। ख्याति हॉस्पिटल के पिछले एक साल या उससे अधिक समय के मामलों की भी जांच की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग ख्याति अस्पताल में ऑपरेशन और उसकी फाइलों का सत्यापन करेगा।
Pmjay के तहत परिचालन की भी रैंडम जांच की जाएगी। प्रदेश भर में संदिग्ध मामले पाए जाने पर विभाग पूरी रिपोर्ट भी मांगेगा। अगर किसी अस्पताल में अधिक ऑपरेशन होंगे, तो उसकी जानकारी भी मांगी जाएगी। अगर इन मामलों में अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात के इस क्षेत्र में बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर! CM भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 145 करोड़ रुपये