गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट! 113 से ज्यादा डैम में 100% पानी भरा, देखें मानसून सीजन के आंकड़े
Gujarat Heavy Rain Alert: गुजरात सरकार द्वारा दिए गए महाराजा के सार्वभौमिक आदेश के परिणामस्वरूप प्रदेश में 113 से अधिक बांध 100 प्रतिशत तक भर गए है। इसी के साथ गुजरात में बारिश ने भी अपना टारगेट पूरा लिया है। दरअसल, राज्य के 113 से अधिक बांधों में से 66 बांध 70 से 100 प्रतिशत के बीच भर गए हैं। वहीं 14 बांधों में 50 फीसदी से 70 फीसदी तक पानी भरा हुआ है। बाकी के 8 बांधों में 25 से 50 फीसदी तक पानी भर गया है और 5 बांधों में 25 फीसदी से कम पानी जमा हुआ है।
158 बांधों को हाई अलर्ट
इसके अलावा राज्य के 158 बांधों के लिए हाई अलर्ट, 12 बांधों को अलर्ट और 09 बांधों के लिए चेतावनी जारी की गई है। गुजरात की जीवदोरी समाना सरदार सरोवर योजना के तहत फिलहाल 3,30,327 MCFT यानी कुल स्टोरेज क्षमता का 98 फीसदी से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा चुका है। जबकि राज्य के बाकी 206 जलाशयों में कुल स्टोरेज पावर का 92 फीसदी यानी 5,18,109 MCFT से ज्यादा रिकॉर्ड किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: नवरात्र पर गरबा प्रेमियों को गुजरात सरकार का सबसे बड़ा तोहफा, गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने की घोषणा
मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार गुजरात में 30 सितंबर तक बारिश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक खंभात की खाड़ी में एक्टिव सर्कुलेशन के असर से गुजरात में बारिश हो रही है। वैसे मौसम वैज्ञानिक परेश गोस्वामी ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में गुजरात में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। इससे दक्षिणी गुजरात, मध्य गुजरात, वडोदरा और पूर्वी सौराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि पिछले 3 दिनों से गुजरात में बारिश हो रही है।