whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat में 682 करोड़ में आएंगी 120 नई AC बसें; मोबाइल से बुक होंगी टिकट

Gujarat 120 New AC Buses: गुजरात ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट ने साल 2025-26 के लिए 682 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। AMTS बेड़े में नई 120 एसी बसें जोड़ी जाएंगी।
03:15 PM Jan 14, 2025 IST | Pooja Mishra
gujarat में 682 करोड़ में आएंगी 120 नई ac बसें  मोबाइल से बुक होंगी टिकट

Gujarat 120 New AC Buses: गुजरात के AMTS के ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट ने साल 2025-26 के लिए 682 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। AMTS बेड़े में नई 120 एसी बसें जोड़ी जाएंगी। इनमें से 113 बसें इसी साल जोड़ने की योजना है। इसके अलावा दैनिक टिकट पास को मोबाइल ऐप के जरिए भी उपलब्ध कराने की योजना है।

Advertisement

2500-5000 रुपये तक होगा रेट

नवरात्रि, श्रावण मास और अन्य त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में धार्मिक यात्राएं आयोजित की जाती हैं। अभी तक इस बस के लिए 2500 रुपये चुकाने पड़ते थे, लेकिन अब 3000 रुपये तय किए गए हैं। इसके अलावा अहमदाबाद से बाहर भी किसी धार्मिक स्थल पर ले जाने पर प्रति बस 5000 रुपये का रेट तय किया गया है। वहीं अगर आप अडालज त्रि-मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं या मेहमेदवाद गणपति मंदिर की धार्मिक यात्रा है तो प्रति बस 5000 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

ठेकेदारों को 22 करोड़ रुपये आवंटित

प्राइवेट ठेकेदार के ड्राइवर शराब पीकर बसें चलाते हैं। ऐसे नशे में धुत्त ड्राइवरों के लिए कोई सजा नहीं है। नए बजट में नशे में धुत ड्राइवरों को पकड़ने का भी कोई प्रावधान नहीं है। ऊपर से ठेकेदारों को 22 करोड़ रुपये और आवंटित किये जायेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: 15-20KM प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी ठंडी हवाएं, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम?

Advertisement

437 करोड़ का कर्ज

बजट प्रावधान के अनुसार बसों के परिचालन के लिए ठेकेदार को 307 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा। यह रकम पिछले साल से 22 करोड़ ज्यादा है। एएमटीएस नगर निगम से 437 करोड़ का कर्ज लेगी। एएमटीएस पर नगर निगम का कुल कर्ज 4620.77 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो