whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat Weather: गुजरात में पड़ रही कड़ाके की ठंड; IMD ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम

Gujarat Weather Update: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुजरात में अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है है। जिसके वजह से राज्य में फिर से शीतलहर देखने को मिलेगी।
07:54 AM Jan 16, 2025 IST | Pooja Mishra
gujarat weather  गुजरात में पड़ रही कड़ाके की ठंड  imd ने बताया कैसा रहेगा आज का मौसम

Gujarat Weather Update: गुजरात में ठंड की मार लगातार जारी है, वहीं बर्फीली हवाओं के कारण राज्य का तापमान भी गिर रहा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों का तापमान 14 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात के तापमान में अगले 4 दिनों तक कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। राज्य में अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। गुजरात में आज तापमान 5 डिग्री से 13 डिग्री के बीच रहेगा।

Advertisement

राज्य में 2 दिन का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। अगले 2 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। अलग-अलग जिलों में तापमान 2 से 6 डिग्री तक गिर गया है। उत्तरायण के बाद भी ठंड का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। मालूम हो कि गुजरात के ऊपर से आ रही हवाओं की दिशा में बदलाव से एक बार फिर ठंड का जोर बढ़ गया है। राज्य के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल, हवा की दिशा उत्तर से उत्तर-पूर्व दिशा की ओर है, जिसके कारण शीतलहर देखने को मिलेगी।

Advertisement

साफ रहेगा आसमान

मौसम विभाग के अहमदाबाद केंद्र के निदेशक ए के दास ने कहा कि अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आज से न्यूनतम तापमान में फिर से दो से तीन डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है। गुजरात में इस समय हवा उत्तर-पूर्व दिशा में चल रही है। के दास ने आगे कहा कि उन्होंने अहमदाबाद और उसके आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान लगाया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Startup रैंकिंग में देश का NO.1 राज्य बना गुजरात, 12,500 से ज्यादा स्टार्टअप को मिली मान्यता

इन शहरों का गिरा पारा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीती रात राज्य के अहमदाबाद में 12.3, दिसा में 9.2, गांधीनगर में 11.0, विद्यानगर में 12.6, वडोदरा में 12.8, सूरत में 16.0, दमन में 16.8, भुज में 10.8, नालिया में 6.8, कांडला बंदरगाह में 12.5, कांडला हवाई अड्डे में 9.1, अमरेली में 12.5, भावनगर में 15.6, द्वारका में 14.8, ओखा में 17.5, पोरबंदर में 14.0, राजकोट में 9.9, चिराग में 14.6, सुरेंद्रनगर में 11.0, महुवा में 14.5 और केशोद में 11.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो