whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: 'पुष्पा' स्टाइल में होती थी इस लकड़ी तस्करी; सामने आया इंटरनेशनल रैकेट

Gujarat Khair Wood Smuggling in 'Pushpa' Style: गुजरात में पुष्पा के स्टाइल में 'खैर' लकड़ी की चोरी और तस्करी होती थी।
08:00 PM Jan 12, 2025 IST | Pooja Mishra
gujarat   पुष्पा  स्टाइल में होती थी इस लकड़ी तस्करी  सामने आया इंटरनेशनल रैकेट

Gujarat Khair Wood Smuggling in 'Pushpa' Style: गुजरात में पुष्पा स्टाइल वाली लकड़ी की चोरी और तस्करी के मामला का बड़ा खुलासा हुआ है। इन लकड़ी के तस्करों के लिंक भी इंटरनेशनल लेवल तक के है। गुजरात के वन मंत्री मुकेश पटेल ने इस इंटरनेशनल लकड़ी तस्करी के बारे में जानकारी दी है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि इस इंटरनेशनल लकड़ी तस्करी की कहानी सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की हिट फिल्म 'पुष्पा-2' की तरह ही। इसका नेटवर्क भी फिल्म में दिखाए गए इंटरनेशनल तक का है।

Advertisement

'खैर' लकड़ी की तस्करी

14 जून, 2024 को मांडवी साउथ रेंज द्वारा 'खैर' की लकड़ी की तस्करी कर रहे एक ट्रक को पकड़ा गया था। जिसके आधार पर व्यारा और सूरत के वन विभाग ने 17 जून 2024 को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर स्थित शालीमार एंटरप्राइज डिपो में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान 2055 मीट्रिक टन माल जब्त किया गया। यह छापेमारी महाराष्ट्र के अक्कलकुवा में सूरत और व्यारा वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी।

मिली नोट के टुकड़े की फोटो

अक्कलकुवा डिपो में काफी मात्रा में जलाऊ लकड़ी पाई गई। जिसमें अलीराजपुर और अक्कलकुवा के बीच 4 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर के वित्तीय लेनदेन की सूची मिली। इस अपराध में एक आरोपी के मोबाइल फोन से 20 रुपये के नोट के टुकड़े की फोटो मिली। जिसमें हवाला घोटाले का खुलासा हुआ, इसको लेकर ईडी में शिकायत की गई थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात के लोगों को CM भूपेन्द्र पटेल की एक और बड़ी सौगात; इन Projects के लिए 188 करोड़ रुपये मंजूर

Advertisement

इन राज्यों में भी हुई छापेमारी

ईडी ने गुजरात राज्य समेत महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की थी। महाराष्ट्र के अक्कलकुवा और मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में शालीमार एंटरप्राइजेज नाम के डिपो का नाम सामने आया। इस अपराध के मुख्य आरोपी मुस्ताक एडम तासिया को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।

तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क

इस दौरान महाराष्ट्र के चितलिका में सचिन कथा फैक्ट्री और विक्रांत कथा फैक्ट्री जैसी अवैध फैक्ट्रियां मिलीं। रिमांड के दौरान हरियाणा के करनाल में शुभ कथा फैक्ट्री और सोनीपत में एसके यह बात सामने आई है कि एंटरप्राइज कत्था फैक्ट्री से अच्छी लकड़ी ले जा रहा है। इसके बाद कत्था फैक्ट्री से कत्था बिस्कुट बनाकर विदेशी बाजारों में सप्लाई किए जाते थे। इसलिए मालिकों को नोटिस दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो