दिवाली की छुट्टियों में प्रदूषण से दूर गुजरात की इस जगह पहुंचे टूरिस्ट! रोजाना आती है 10 हजार से ज्यादा भीड़
Gujarat Mehsana Natural Oxygen Park: गुजरात में इस बार शहर के लोगों ने दिवाली की छुट्टियों पर शहरों की भागदौड़ छोड़कर नेचुरल ऑक्सीजन पार्क का रुख किया है। दिवाली की छुट्टियों पर शहर के ज्यादातर लोग मेहसाणा गए। मेहसाणा में स्थित बीजापुर के पास ऋषिवन में इस बार दिवाली की छुट्टी पर हर दिन 10000 से ज्यादा लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे। दिवाली की छुट्टियों के चलते प्राकृतिक पार्क में घूमने आने वाले लोगों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
ऋषिवन में दिवाली की छुट्टियों का आनंद
दिवाली की छुट्टियां शुरू होने पर लोग हरवा हिल स्टेशन समेत कई जगहों पर जाते हैं, लेकिन अब लोगों का प्रकृति प्रेम देखने को मिल रहा है। हिल स्टेशन को छोड़कर लोग इस समय ऑक्सीजन पार्क ऋषिवन में अपनी दिवाली की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। आजकल लोग प्रकृति के बीच हरियाली के साथ अपनी छुट्टियों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। इस पार्क को ऑक्सीजन पार्क के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस पार्क में लाखों पेड़ हैं। वर्तमान में राज्य के दूर-दराज के हिस्सों से लोग पार्क का दौरा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया अमरेली का दौरा, गौ-सेवा गतिविधियों की सराहना की
ऑक्सीजन पार्क का उद्देश्य
इस पार्क के मैनेजर जीतूभाई पटेल खुद ग्रीन एंबेसेडर होने के नाते मेहसाणा जिले समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में पेड़ भी लगा रहे हैं। आज के समय में तिरुपति ऋषिवन में प्रकृति के बीच में घूमने के लिए ऑक्सीजन पार्क स्थापित करने का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से प्रेम करने और पेड़ों के महत्व को समझने के लिए जहां भी जगह मिले वहां पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है।