whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gujarat: मेरी बीवी को देख हॉर्न क्यों बजाया...शुरू हुआ झगड़ा, मामला पुलिस तक पहुंचा

Fight Over Horn In Gujarat: गुजरात के नवसारी में एक मामूली बात पर पड़ोसी ने दंपति के ऊपर डंडे से हमला बोल दिया।
02:39 PM Jan 22, 2025 IST | Deepti Sharma
gujarat  मेरी बीवी को देख हॉर्न क्यों बजाया   शुरू हुआ झगड़ा  मामला पुलिस तक पहुंचा
Fight Over Horn

Fight Over Horn: सड़क पर हॉर्न बजाने के बाद साइड न देने या फिर लगातार हॉर्न बजाने को लेकर मारपीट या विवाद होने की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन गुजरात में हॉर्न बजाने को लेकर विवाद अलग कारण से हुआ है। गुजरात के नवसारी में एक गुस्साए पड़ोसी ने दंपति के ऊपर इसलिए हमला बोल दिया, क्योंकि उन्होंने पत्नी को देखकर हॉर्न बजाया था।

Advertisement

पड़ोसी ने दंपति को जैसे ही देखा, उसने कहा कि मेरी पत्नी को देखकर हॉर्न क्यों बजाया और हमला बोल दिया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार, नवसारी के जलालपुर इलाके में स्थित एक अवध किम्बर्ले नाम की सोसाइटी में पड़ोसी ने एक दंपति की डंडों से पिटाई की। जिगर पटेल नाम के शख्स ने भाविन देसाई पर आरोप लगाया कि उसने पत्नी को देखकर हॉर्न बजाया। भाविन के मना करने के बाद भी जिगर ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और डंडे से वार कर दिया। सिर में चोट लगने से भाविन वहीं पर गिर पड़ा। जिगर ने भाविन की पत्नी को नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी।

Advertisement

मारपीट का वीडियो वायरल

भाविन देसाई ने पूरे मामले को लेकर जलालपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भाविन देसाई की शिकायत की जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी और मामले में उचित धाराएं जोड़ी जाएंगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुजरात सरकार ने शुरू कीं 6 नई मोबाइल मेडिकल वैन, 31 लाख श्रमिकों को मिला इलाज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो