गुजरात बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट, जानिए किसने मारी बाजी
GSEB Supplementary Result 2024: गुजरात शिक्षा बोर्ड ने 24 जून से 4 जुलाई तक आयोजित 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया है। जिसमें कक्षा 10 में 28.29 प्रतिशत, कक्षा 12 सामान्य स्ट्रीम में 49.26 प्रतिशत परिणाम और कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम में 30.48 प्रतिशत परिणाम रहा।
गुजरात शिक्षा बोर्ड ने इस साल दूसरी बार कक्षा 12 विज्ञान में सभी विषयों के साथ बोर्ड परीक्षा आयोजित की। जिसमें पिछली मुख्य बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को अवसर दिया गया। जबकि 10वीं कक्षा में तीन विषयों में फेल और 12वीं कक्षा में सामान्य स्ट्रीम में दो विषयों में फेल छात्र पूरक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। अनुसूचित जनजाति। 12 साइंसेज में 8 हजार से ज्यादा छात्र ऐसे हैं जो पास तो हो गए लेकिन ज्यादा अंक पाने के लिए दोबारा परीक्षा दी।
कक्षा 10, 12 विज्ञान और 12 सामान्य स्ट्रीम के कुल 2.28 लाख से अधिक छात्र gseb.org पर चेक कर सकते हैं । गौरतलब है कि 12वीं साइंस के बाद इंजीनियरिंग एडमिशन मेरिट में भी बदलाव होगा। फिलहाल इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए नए रजिस्ट्रेशन भी चल रहे हैं। इस साल मुख्य बोर्ड परीक्षा के नतीजे बहुत अच्छे रहे।
किस स्ट्रीम से कितने छात्र हुए पास
दसवीं के सप्लीमेंट्री एग्जाम में 128337 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर करवाया था जिसमें से 104429 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इनमें से 29542 कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं। इसके अलावा 12वीं जनरल स्ट्रीम एग्जाम में 56459 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था। जिनमें से 49122 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 24196 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री की परीक्षा में सफल हुए हैं।
आपको बता दें, इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 जून से 4 जुलाई तक हुआ था। इसके अलावा गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल स्ट्रीम का एग्जाम 6 जुलाई और साइंस स्ट्रीम का सप्लीमेंट्री एग्जाम 24 जून से 3 जुलाई के बीच हुआ था।
ये भी पढ़ें- गुजरात CM भूपेंद्र पटेल करेंगे ‘सापुतारा मेघ मल्हार पर्व 2024’ का उद्घाटन, महीने भर तक चलेगा प्रोग्राम