whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरातियों के लिए महाकुंभ जाने का सुनहरा मौका! 8100 रुपये में लॉन्च हुआ पैकेज 'प्रयागराज'

Gujarat Maha Kumbh Package: गुजरात सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पैकेज 'प्रयागराज' की अनूठी पहल की है। इसके तहत गुजरात से प्रयागराज तक एसी वोल्वो बसें चलाई जाएंगी।
03:36 PM Jan 24, 2025 IST | Pooja Mishra
गुजरातियों के लिए महाकुंभ जाने का सुनहरा मौका  8100 रुपये में लॉन्च हुआ पैकेज  प्रयागराज

Gujarat Maha Kumbh Package: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इस बार का महाकुंभ 144 साल आया है। इस मौके पर देशभर के कोने-कोने से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं। ऐसे में गुजरात से महाकुंभ जाने वाले लोगों के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने खास तैयारी की है। राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पैकेज 'प्रयागराज' की अनूठी पहल की है। राज्य सरकार की तरह से गुजरात से प्रयागराज तक एसी वोल्वो बसें चलाई जाएंगी। पैकेज 'प्रयागराज' राज्य सरकार की गुजरात के लोगों के लिए आस्था और समर्पण को दर्शाता है।

Advertisement

गुजरात सरकार की अनूठी पहल

राज्य पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा और परिवहन मंत्री हर्ष सांघवी की तरफ से संयुक्त रूप से गुजरात के श्रद्धालुओं को महाकुंभ में प्रयागराज जाकर आस्था की डुबकी लगाने की अनुमति देने का सकारात्मक निर्णय लिया गया है। जिसके तहत राज्य सरकार ने प्रतिदिन गुजरात से प्रयागराज तक एक एसी वोल्वो बस चलाएगी। इसमे श्रद्घालुओं के लिए रात्रि प्रवास और बस यात्रा के साथ एक इकोनॉमी पैकेज तैयार किया है।

अहमदाबाद से प्रयागराज

यह सेवा सोमवार 27 जनवरी-2025 से शुरू की जाएगी। पहले दिन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर सर्किट से यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एसी वॉल्वो बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे एसटी डिपो, अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम और पर्यटन निगम की संयुक्त पहल के तहत गुजरात के भक्तों के लिए 3 रातों/4 दिनों के लिए प्रति व्यक्ति 8100 रुपये का पैकेज तैयार किया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ahmedabad-Mumbai Corridor पर दौड़ेगी ‘मेड इन इंडिया’ Bullet Train, 866 करोड़ रुपये होंगे खर्च

Advertisement

पवित्र महाकुंभ का लाभ

इस पैकेज में सभी 3 रातों के लिए आवास और बस यात्रा शामिल है। रात्रि विश्राम प्रयागराज में गुजरात पवेलियन छात्रावास में किया जाता है। राज्य सरकार ने पवित्र महाकुंभ का लाभ राज्य के लोगों को दिलाने का विनम्र प्रयास किया है, हालांकि, बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के प्रयागराज पहुंचने पर स्थिति के अनुसार समय और सुविधाएं बदल सकती हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो