होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

स्पेन PM के दौरे को लेकर गुजरात पुलिस ने जारी किया नोटिफिकेशन, वडोदरा के इन 33 रूटों पर रहेगा डायवर्जन

Gujarat Police Commissioner Notification: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम दिवाली से पहले 28 अक्तूबर को गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे। इसी को लेकर गुजरात पुलिस ने वडोदरा के कई रूट्स डायवर्ट किए हैं।
06:24 PM Oct 26, 2024 IST | Deepti Sharma
Gujarat Police Commissioner Notification
Advertisement

Gujarat Police Commissioner Notification: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम वडोदरा शहर के खोडियार नगर इलाके में टाटा एयरक्राफ्ट स्टेशन के उद्घाटन समारोह सहित एक कार्यक्रम के लिए संस्कारनगरी का दौरा कर रहे हैं।

Advertisement

यातायात बाधित न हो इसके लिए पुलिस आयुक्त ने नो पार्किंग एवं ऑप्शनल व्यवस्था की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के पीएम पेड्रो 27 अक्टूबर को वडोदरा के आईटीसी वेलकम होटल अलकापुरी और सैदीपनगर टाटा एयरक्राफ्ट स्टेशन और लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचने वाले हैं।

फिर आईटीसी वेलकम होटल, जीईबी सर्कल से अटल ब्रिज से पंड्या ब्रिज, फतेगंज ब्रिज, एयरपोर्ट सर्कल से नटवरनगर तीन सड़कें (New VIP Road) साईदीपनगर तीन सड़कें साई दीपनगर, टाटा एयरक्राफ्ट स्टेशन, साईदीप नगर एयरक्राफ्ट स्टेशन से, एयरपोर्ट सर्किल से सीधे अमितनगर ब्रिज से एवी एंड टी सर्कल, एमई सर्कल, फतेगंज ब्रिज के नीचे से जुनावुडा सर्कल तक, फतेगंज सर्कल से, नरहरि सर्कल, कालाघोड़ा सर्कल, बड़ौदा ऑटो मोबाइल, जेल रोड, भीमनाथ ट्रैफिक सिग्नल तीन सड़कें, रेलवे मुख्यालय तीन सड़कें, महारानी नर्सिंग होम सड़क से चार सड़कें राजमहल मेनगेट से सीधे तीन रास्ते, फिर लक्ष्मी विलास पैलेस आएगा।

Advertisement

लक्ष्मी विलास पैलेस से राजमहल गेट महारानी नर्सिंग होम फोर रोड रेलवे हेड क्वार्टर से जेल रोड, भीमनाथ ट्रैफिक सिग्नल तीन रोड बड़ौदा ऑटो मोबाइल कालाघोड़ा सर्कल, नरहरि सर्कल फतेगंज सर्कल से पंड्या ब्रिज से अटल ब्रिज से जीईबी सर्कल से एक्सप्रेस होटल फोर रोड तक जाएं। यू टर्न आईटीसी वेलकम होटल आएगा। फिर आईटीसी वेलकम होटल से हरानी एयरपोर्ट जाएंगे।

इस अवसर पर जनता को परेशानी से बचाने और यातायात के सुचारू संचालन के लिए नो-पार्किंग और नो-एंट्री, सुरक्षा के लिए ऑप्शनल व्यवस्था जारी करने की जरूरत है। इसलिए पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक यातायात व्यवस्था को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है।

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार के इस फैसले से प्रॉपर्टी होगी सस्ती, मिडिल क्लास फैमिली को होगा बड़ा फायदा

Open in App
Advertisement
Tags :
CM Bhupendra PatelGujarat NewsGujarat Police
Advertisement
Advertisement