Gujarat: अब हफ्ते में दो बार चलेगी भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस; रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी
Gujarat Railway Board: गुजरात के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई हैं। राज्य में रेल यात्री की सुविधा को बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया है। गुजरात रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से भावनगर-हरिद्वार-भावनगर एक्सप्रेस ट्रेन (19271/19272) को पश्चिम रेलवे के भावनगर डिवीजन से हफ्ते में दो बार चलाने की मंजूरी मिल गई है। अब यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार हफ्ते में 2 दिन भावनगर टर्मिनल से चलेगी।
भावनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन अब सप्ताह में दो दिन चलेगी।
हरिद्वार ट्रेन को सोमवार के साथ-साथ गुरूवार को भी चलाने की रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी।@WesternRly @RailMinIndia @Gmwrly @AshwiniVaishnaw @wrdrmrjt @DRMBRCWR @drmadiwr pic.twitter.com/5C2HFhAsrw
— DRM Bhavnagar (@DRM_BVP) January 25, 2025
एक्सप्रेस की टाइमिंग
भावनगर मंडल के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के मुताबिक अभी तक भावनगर से हरिद्वार के लिए ट्रेन हर सोमवार को रात 20.20 बजे भावनगर टर्मिनल से रवाना होती है और बुधवार को दोपहर 03.40 बजे हरिद्वार पहुंचती है। वापसी दिशा में, यह ट्रेन बुधवार को सुबह 05.00 बजे हरिद्वार से प्रस्थान करती है और गुरुवार को सुबह 12.25 बजे भावनगर टर्मिनल पहुंचती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इन 7 गावों की बदलेगी सूरत, CM भूपेन्द्र पटेल गणतंत्र दिवस पर 49 ऑटो टिपर की देंगे सौगात
रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी
मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब भावनगर-हरिद्वार ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी। ट्रेन भावनगर टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को और हरिद्वार से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। बता दें कि भावनगर से हरिद्वार के लिए ट्रेन गुरुवार को शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:Gujarat के इस शहर में बनाया गया प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे अंडरपास, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत