रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में सबसे आगे गुजरात, अब इस फैसले के साथ राज्य सरकार बचाएगी करोड़ों रुपये
Gujarat Renewable Energy Sector: भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स के लक्ष्य को हासिल करने में गुजरात तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सरकार में गुजरात साल 2024-25 में राज्य के अलग- अलग सरकारी भवनों पर 48 मेगावाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 177.4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
India's Renewable Energy Leap! The renewable energy sector continues to lead the way with 200 GW of non-fossil power capacity achieved.
Join us at #REINVEST2024 from Sept 16-18 in Gujarat as we showcase India’s RE potential & attract significant global investments.
1/2 pic.twitter.com/7kiIEJCx6P— Ministry of New and Renewable Energy (MNRE) (@mnreindia) August 24, 2024
जलवायु परिवर्तन विभाग
गुजरात के पास 36 गीगावॉट से ज्यादा सोलर एनर्जी की क्षमता है। प्रदेश के जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से राज्य सरकार के अलग-अलग सरकारी विभागों के भवनों पर सोलर रूफटॉप लगाये जा रहे हैं। इससे सोलर रूफटॉप अधिकतम उपयोग हो सकेगा। इस योजना के तहत मार्च 2024 तक राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के भवनों पर 56.8 मेगावाट क्षमता के 3023 सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हरा-भार बनेगा गुजरात! इस अभियान के तहत पूरे राज्य में लगाए जाएंगे 17 करोड़ पौधे
गुजरात सरकार बड़ा फैसला
इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए इस साल राज्य के अलग-अलग सरकारी भवनों पर 48 मेगावाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 177.4 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही गुजरात में रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स के जरिए 2023-24 में गुजरात में कुल 24765.3 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन हुआ है। इसमें 9637 एमयू सौर, 14201 एमयू पवन, 885.325 एमयू हाइड्रो, 69 छोटे हाइड्रो और 42 एमयू बायोमास और खोई है। चरणका सोलर पार्क जैसे प्रोजेक्ट की सफलता ने गुजरात को भारत में सोलर एनर्जी प्रोडक्शन में सबसे आगे खड़ा कर दिया है।