CM भूपेन्द्र पटेल का एक और बड़ा फैसला; अब इन 4 जिलों के किसानों को मिलेगी 2 घंटे ज्यादा बिजली की सुविधा
Extra Electricity Facility For Farmers: राज्य सरकार की ओर से एक और महत्वपूर्ण किसानोन्मुखी निर्णय लिया गया है। सौराष्ट्र के 4 जिलों के किसानों को 10 घंटे बिजली देने का फैसला किया गया है। राजकोट, जूनागढ़, जामनगर और पोरबंदर जिलों को 10 घंटे बिजली आवंटित की गई है। पहले 8 घंटे बिजली मिलती थी।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि राज्य के कई गांवों में किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है। फिर किसानों की मांग के आधार पर राज्य सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है, जिसमें राजकोट, जूनागढ़, जामनगर और पोरबंदर जिलों में 10 घंटे बिजली आवंटित की गई है।
ये भी पढ़ें- गुजरात में बन सकता है साउथ एशिया पहला डिज्नीलैंड पार्क! पेश किया गया प्रस्ताव
किसानों ने की थी मांग
आपको बता दें, इससे पहले गुजरात के किसानों की ओर से बिजली के घंटे बढ़ाने की मांग की गई थी। इस मांग को ध्यान में रखते हुए 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। सौराष्ट्र में इस समय मूंगफली की बुआई हो रही है। ज्यादा बिजली आपूर्ति की मांग की गई। सरकार के इस फैसले से राजकोट, जूनागढ़, जामनगर और पोरबंदर जिलों में 10 घंटे बिजली मिलना शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- Gujarat: नवरात्रि पर सरकार का खास तोहफा! पावागढ़ पहाड़ी पर भक्तों को मिलेगी ये खास सुविधा