Gujarat: तेंदुए ने काले हिरण को मार डाला, सदमे में 7 और मरे; जानें पूरा मामला
Gujarat News: गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास जंगल के सफारी पार्क में एक तेंदुए ने दहशत फैला रखी है। तेंदुआ एक जनवरी की सुबह सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क में स्थित बाड़े में घुसा और एक काले हिरण को मार डाला। जिसके बाद सदमे में 7 और हिरणों ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार तेंदुए की उम्र 2-3 साल है। नए साल की सुबह तेंदुआ बाड़बंदी को पार कर बाड़े के अंदर घुस गया। यह बाड़ा केवड़िया वन प्रभाग के अंतर्गत आता है। यहीं पर पहले उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति लगाई गई है। यह पार्क शूलपनेश्वर वन्यजीव अभयारण्य के जंगलों से घिरा हुआ है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में गैंगवार की साजिश नाकाम, 7 बदमाश गिरफ्तार; लंदन में बैठे इस गैंगस्टर के संपर्क में थे शूटर
सूत्रों के मुताबिक यहां पर जानवरों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बाड़बंदी की गई है। लेकिन तेंदुआ इसको पार करने में कामयाब रहा। उसने एक काले हिरण को अपना शिकार बना लिया, लेकिन दहशत की वजह से 7 अन्य काले हिरणों की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके से 8 शव बरामद किए हैं। सभी काले हिरणों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे। पोस्टमार्टम के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
पार्क के आसपास लगे हैं 400 कैमरे
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार केवड़िया डिवीजन के उप वन संरक्षक (DCF) अग्निश्वर व्यास ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आसपास के जंगलों में तेंदुओं की मौजूदगी आम बात है। लेकिन सफारी पार्क में तेंदुआ घुसने की बात पहली बार सामने आई है। पार्क के आसपास लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 24 घंटे इन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जाती है। सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए की मौजूदगी सामने आई है। तेंदुआ घुसते ही कर्मचारियों को पता लग गया था।
यह भी पढ़ें:हादसा या हत्या… ओडिशा में कार-ट्रक की टक्कर, दो BJP नेताओं की मौत; जिंदा बचे शख्स ने किया ये दावा
कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिसके बाद तेंदुआ भाग गया। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि तेंदुआ सफारी पार्क से निकल गया है या अंदर कहीं छिपा हुआ है? घटना के बाद दो दिन के लिए सफारी पार्क को बंद कर दिया गया था। 3 जनवरी से फिर से सफारी पार्क को खोला गया है। अभी तेंदुए की मौजूदगी को लेकर संशय बना हुआ है।