गुजरात में होगा अनोखा सामूहिक विवाह! जहां 61 नवविवाहित दंपतियों का हुआ 18.60 करोड़ का बीमा
Gujarat Unique Mass Marriage: गुजरात के पाटीदार द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है। जैसी पाटीदार समाज हमेशा कुछ नया करने में विश्वास रखता है, इस बार भी इस समाज ने कुछ ऐसा करने जा रहा है। दरअसल पाटन का पाटीदार समाज एक ऐसी भव्य शादी का आयोजन करने जा रहा है, जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है। पाटन 42 लेउवा पाटीदार युवा मंडल एवं महिला संघ ने प्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रही है। यह सामूहिक विवाह धूमधाम से होगा, इसके लिए 61 नवविवाहितों का 18.60 करोड़ का बीमा कराया गया है। इसलिए डेढ़ करोड़ की लागत से जर्मन फायर-वॉटरप्रूफ गुंबद बनाया गया है। यहां मेहमानों के लिए देशी चूल्हे पर खाना बनाया जाएगा।
सामूहिक विवाह महोत्सव में होंगी 61 जोड़ों की शादी
सामूहिक विवाह पाटन 42 लेउवा पाटीदार युवा मंडल एवं महिला संघ द्वारा प्रथम सामूहिक विवाह का आयोजन 17 नवंबर को खोडलधाम परिसर सुंदर में किया गया है। समाज के पहले सामूहिक विवाह महोत्सव में 61 नवविवाहित जोड़े लग्न ग्रंथी के साथ शामिल होंगे। सामूहिक विवाह में मुख्यमंत्री समेत नेता शामिल होंगे। ऐसे में अनुमान है कि 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
फाइनल में है सामूहिक विवाह की तैयारियां
फिलहाल आयोजकों द्वारा सामूहिक विवाह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक विवाह के बारे में जानकारी दी। सामूहिक विवाह के लिए नियोजकों द्वारा माइक्रो प्लानिंग की जाती है। आयोजक हार्दिक पटेल ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि सामूहिक विवाह में शामिल सभी नवविवाहितों को आयोजकों द्वारा एक साल तक बीमा कवर देकर सुरक्षित रखा जाएगा। सभी 61 नवविवाहितों का 18 करोड़ 60 लाख का बीमा कराया गया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात में ठंड की दस्तक! गिरा कई शहरों का तापमान, जानें मौसम विभाग का अनुमान
जोड़ों का हुआ 15-15 लाख का बीमा
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण संस्कृति को उजागर करने के लिए प्रवेश द्वार पर गाड़ियां, हल, घंटियां, चरखी, गाड़ियां, लालटेन, पल्लेदार, पुराने दरवाजे जैसी वस्तुएं रखी जाएंगी। सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले नवविवाहितों को 15-15 लाख का बीमा देने के लिए 18.60 करोड़ रुपये की ग्रुप गार्ड पॉलिसी भी ली गई है। इसके साथ ही प्रत्येक दूल्हे को सामूहिक विवाह स्थल तक पहुंचाने के लिए सामूहिक विवाह समिति द्वारा 80 लग्जरी बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं। सामूहिक विवाह में आने वाले लोगों की गिनती के लिए सामूहिक विवाह स्थल पर कुल 9 व्यक्ति गणना मशीनें संचालित की जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की भी सारी व्यवस्था सामूहिक विवाह समिति द्वारा की गई है।