Gujarat Weather: गुजरात में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, गिरा पारा; मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका
Gujarat Weather Update: गुजरात में अब दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है। राज्य के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान के साथ-साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। राज्य में पिछले 3 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि राज्य में जल्द ही कड़ाके की ठंड शुरू होने वाली है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होने की भी आशंका जताई है।
तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
ठंड को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात में अगले 5 से 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद दो दिनों तक माहौल यथावत रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अधिकारी अभिमन्यु चौहान ने आगे कहा कि उत्तर भारतीय क्षेत्र से हवा आने के कारण शीतलहर शुरू हो गई है।
शहरों का गिरा तापमान
इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग शहरों का तापमान भी बताया है। विभाग ने बताया कि अहमदाबाद में रात का तापमान 19 डिग्री के आसपास है। वहीं नलिया में तापमान 15 डिग्री और गांधीनगर में 16 डिग्री के आसपास है। राज्य में तापमान अभी भी सामान्य से 2 से 3 डिग्री ऊपर है। दो दिन बाद तापमान में कमी आएगी और 4 दिन बाद तापमान फिर से 2 डिग्री बढ़ जाएगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इस क्षेत्र में बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर! CM भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 145 करोड़ रुपये
सबसे कम वाले शहर
मौसम विभाग के अनुसार, दिसा में 16.4, केशोद में 16.8, वडोदरा में 17, अमरेली में 17, राजकोट में 17.2, महुवा में 17.5, भुज में 18.6, पोरबंदर में 19, सुरेंद्रनगर में 19, भावनगर में 19.2, वल्लभ विद्यानगर में 19.4, अहमदाबाद में 19.7, सूरत में 20.1, कांडला बंदरगाह में 20.5, द्वारका में 22 और ओखा में 25 तापमान दर्ज किया गया है।