गुजरात में बेमौसम बारिश बढ़ाएगी ठंड का लेवल! 20 शहरों का लुढ़का पारा
Gujarat Weather Update: गुजरात में बढ़ते दिन के साथ लगातार ठंड का लेवल भी बढ़ता जा रहा है। दिसंबर की शुरुआत के साथ ही राज्य में ठंड भी बढ़ती जा रही है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि राज्य में अगले 24 घंटों के अंदर और ज्यादा ठंड बढ़ने की संभावना है। इसके साथ ही विभाग ने कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा सौराष्ट्र और कच्छ में शीतलहर का असर रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही आज सुबह से ही गुजरात में भी लोगों को कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसी ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, इसी बीच मौसम पूर्वानुमानकर्ता अंबालाल पटेल ने बताया कि आने वाले दिनों में गुजरात में ठंड और बेमौसम बारिश हो सकती है।
बेमौसम बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमानकर्ता अंबालाल पटेल ने आने वाले दिनों में गुजरात में बेमौसम बारिश की संभावना जताई है, जिसकी वजह से गुजरात के कई इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने आंधी-तूफान की भी आशंका जताई है। उन्होंने कह कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने की संभावना है। इससे दक्षिण भारत और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होगी। इस दिशा में गुजरात के कई हिस्सों में बादल छाए रहने की संभावना है। दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: गुजरात आए 150 से अधिक प्रजातियों के प्रवासी पक्षी; बढ़ा रहे है इस जिले की खूबसूरती
राज्य में क्या रहेगा तापमान?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज अहमदाबाद, आनंद, अरावली, बोटाद, जूनागढ़ समेत जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है। साथ ही जामनगर, नर्मदा, वडोदरा समेत जिलों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है। गांधीनगर, खेड़ा, महिसागर, पंचमहल, राजकोट, सुरेंद्रनगर समेत जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अलावा साबरकांठा, मेहसाणा, मोरबी, कच्छ, दाहोद, बनासकांठा समेत जिलों में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की संभावना है।
इन शहर का लुढ़का तापमान
कल रात दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान के अनुसार, नलिया में 5 डिग्री, राजकोट में 9.7, डिसा में 10.6, भुज में 11, केशोद में 11.3, अमरेली में 11.8, वडोदरा में 12, वल्लभ विद्यानगर में 12.8, सुरेंद्रनगर में 13, अहमदाबाद में 13.4 डिग्री, भावनगर में 13.8, पोरबंदर में 13.8 13.8, गांधीनगर 14.3, महुवा 14.5, कांडला पोर्ट 14.9, द्वारका 15, सूरत 15.8, वेरावल 16.9, ओखा 20.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।